“यूनानी काढ़ा” का वितरण किया गया

mansoorअजमेर दिनांक 1 अक्टूबर 2017 आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ सैयद मंसूर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि योमे आशूरा (मोहर्रम की 10 तारीख) को सामाजिक संस्था आल इंडिया यूनानी तिब्बी कोंग्रेस (रजि.) के तत्वाधान में लोंगिया मोहल्ला स्थित “मदर मेमोरियल स्कूल” में स्वाइन फ्लू , डेंगू जैसी जानलेवा एवम मौसमी बिमारिओ से बचाव हेतु यूनानी चिकित्सा पद्धति के अन्तर्गत “यूनानी काढ़ा” का वितरण किया गया। जिससे सैंकड़ो आम जन लाभान्वित हुए।उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे डॉ सैयद अहमद खान साहब (सहायक निदेशक CCRUM स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवम मानद महासचिव आल इंडिया यूनानी तिब्बी कोंग्रेस) ने बताया कि यूनानी चिकित्सा इस तरह की बीमारियों के बचाव में कारगर है एवं कहा कि समय समय पर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होना चाहिये।
इसके अतिरिक्त डॉ नवज़ूल हक संस्था के राष्ट्रीय सचिव, डॉ सैयद मंसूर अली संस्था के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष एवम डॉ सैयद असद अली (राजकीय चिकित्सा अधिकारी, केकड़ी) ने सम्मिलित रूप से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार आयुष को बढ़ावा दे रही है। एवं ग्रामीण स्तर पर भी आयुष सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। जो एक सराहनीय कदम है।
डॉ मंसूर ने आगे बताया कि इस मौके पर निम्न समाजसेवी लोगो एवम संस्थायों ने भाग लिया जिनमे मुख्य रूप से हाजी गुलाम हुसैन ,मास्टर अब्दुल कय्यूम, प्रचार्य मरद मेमोरियल स्कूल एवम उनका स्टाफ, श्रीमती उमा रानी शेखावत गंज अस्पताल एवम उनका समस्त स्टाफ, उम्मेद सिंह चौधरी डायमंड IMC Associats, अलनूर हर्बल सेंटर के जमील साहब आदि लोग मौजूद रहे। अंत मे कांग्रेस पार्टी के आरिफ हुसैन ने सभी का धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!