मुख्यालय भवन पर प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू का स्वागत

B M Bhamuअजमेर, 6 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक पद पर श्री बी. एम. भामू ने शुक्रवार को डिस्काॅम मुख्यालय पर आने पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
श्री भामू इससे पूर्व डिस्काॅम के झुंझुनूं संभाग के संभागीय मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वे मूलतः सीकर जिले के भैरूपुरा गांव के निवासी है। उपभोक्ताओं के प्रति मधूर व्यवहार व जनहित में किए कार्यों के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें अजमेर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा। कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को निर्बाध अच्छी गुणवत्ता पूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने की रहेंगी। साथ ही विद्युत छीजत में कमी व राजस्व बढ़ाने तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डिस्काॅम में कार्यरत लगभग 15 हजार अधिकारी/कर्मचारी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव के लिए निसंकोच प्रबंध निदेशक, निदेशक (तकनीकी/वित्त) व उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। उच्च अधिकारी कनिष्ठ अभियंता/फीडर इंचार्ज के द्वारा किए गए कार्यों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट लेंगे। उनके द्वारा बताए गए जिन फीडरों पर छीजत है उनकी सतर्कता जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। क्योंकि फीडर इंचार्ज ही निगम का स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करेंगे तभी अजमेर डिस्काॅम प्रगति करेगा व अन्य डिस्काॅम से अग्रणी रहेगा। जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी व अन्य जो कोई भी डिस्काॅम के कार्य करने में नए सुझाव/उपाय बताएगें उन पर भी विचार किया जाएगा।
इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा, अति. मुख्य अभियंता श्री वी. एस. भाटी, श्री एन. एस. निर्वाण, श्री एच. एस. मीणा, अधीक्षण अभियंता श्री ए. के. गुप्ता, श्री वी. पी. सिंह, श्री ए. के. जागेटिया, श्री एम. के. रावत, श्री एम. एल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सांखला, अधिशाषी अभियंता श्री एस.एन. शर्मा, श्री राजीव वर्मा, श्री वी. के. अग्रवाल, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, टी ए टू एम डी श्री मुकेश बाल्दी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। साथ ही भारतीय मजूदर संघ के अध्यक्ष धर्मू पारवानी, संयुक्त महामंत्राी विनीत जैन, श्री कीर्ति कुमार वर्मा, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री दीपक मंगल उपस्थित थे।
—000—
सेटलमेन्ट कमेटी ने एक हजार 270 मामलें निपटाएं
अजमेर, 6 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभिन्न स्तरों पर हुई सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकांे में चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल एक हजार 270 मामलें निपटा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि सेटलमेन्ट कमेटी में निगम स्तर पर एक प्रकरण का निस्तारण किया गया जबकि निगम स्तर पर 2, संभागीय मुख्य अभियंता स्तर पर 8, सर्किल स्तर पर 688 प्रकरण, डिवीजन स्तर पर 549 प्रकरण तथा उपखण्ड स्तर पर 23 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्हांेने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक सर्वाधिक प्रकरण नागौर सर्किल में 428 प्रकरण निपटायें गये है जबकि सीकर सर्किल में 321, भीलवाड़ा सर्किल में 200, अजमेर जिला वृत्त में 139, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 82, अजमेर शहर वृत्त में 74, प्रतापगढ़ सर्किल में 16 तथा झुंझुनूं सर्किल में 10 प्रकरण सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकों में निपटाएं गए हंै।

error: Content is protected !!