रोगियों को मौसमी बीमारियों संबंधी परामर्श

beawar-samacharब्यावर, 16 अक्टूबर। चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय ब्यावर में चलाये जा रहे धन्वन्तरी जयंती सप्ताह के अन्तर्गत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.रमा शंकर पचौरी ने बताया कि मौसमी बीमारियों पर परिचर्चा की गई एवं रोगियों को परामर्श दिया गया इस मौके पर डॉ. विश्वनाथ कामत, डॉ. सुरजीतकौर छाबड़ा एवं पैरा मेडिकल स्टाफ में श्रीमती सविता सेन,श्रीमती कमला कुमावत, श्री रविन्द्रसिंह चौहान एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। -00-
नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 40 से 42 में 17व 18 अक्टूबर को फोगिंग कार्य होगा
ब्यावर, 16 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
17 से 18 अक्टूबर को वार्ड संख्या 40 से 42 में सुभाष उद्यान, चौहान कॉलोनी, बिजयनगर मार्ग, गाडोतिया लौहार बस्ती, सूरज कॉलोनी, दादाबाड़ी, सुरेश कॉलोनी, बिजयनगर मार्ग, गाडोतिया लौहार बस्ती, सूरज कॉलोनी, मानगंज, गाडोतिया बस्ती, वरूण कॉलोनी, आजाद नगर, जयमाता दी कॉलोनी, सूरज कॉलोनी आदि क्षेत्रों में फोगिंग का कार्य किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!