मतदाता सूची संशोधन हेतु विशेष अभियान रविवार को

ब्यावर। ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची संबंधी आगामी 10 नवम्बर तक चलने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार 28 अक्टूबर को विशेष अभियान रहेगा । जिसमें प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक संबंधित पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ तथा मतदान केन्द्र के संस्था प्रधान / कार्यालयाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) इन्द्रजीत सिंह के अनुसार 28 अक्टूबर को विशेष अभियान में मतदाता निश्चित मतदान केन्द्र पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, हटाने या संशोधित कराने की कार्यवाही हेतु संबंधित फार्म भर कर बीएलओ को जमा करा सकेंगे।

प्रशासन शहरों के संग अभियान 21 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक

ब्यावर। राज्य सरकार के आदेशानुसार ब्यावर में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 आगामी 21 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। ब्यावर नगरपरिषद द्वारा इस अभियान की क्रियान्विति हेतु वार्ड वाईज़ शिविर कार्यक्रम तय कर दिया गया है। यह शिविर प्रात; 9.30 से सायं 5.30 बजे तक लगेंगे। ब्यावर नगर परिषद आयुक्त एवं नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य के अनुसार शिविर में कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजना का नियमन, भू-रूपान्तरण एवं पट्टे ज़ारी करना, रीको/ आवासन मण्डल/ सार्वजनिक निर्माण विभाग व अन्य विभागों द्वारा अवाप्तशुदा नियमितिकरण, अनुमोदित आवासीय योजनाओं के भूखण्डों के पट्टे ज़ारी करना, एकमुश्त लीज़ जमा कराने पर लीजमुक्ति प्रमाणपत्रा ज़ारी करना, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के अन्तर्गत पट्टे ज़ारी करना, खंाचा भूमि का आवंटन, कच्ची बस्तीके नियमन हेतु कार्यवाही, भूखण्ड का नाम हस्तान्तरण, भूखण्डों के पुनर्गठन / उप विभाजन तथा भवन निर्माण अनुमति ज़ारी करना, बकाया लीज़ एवं नगरीय विकास कर, लाईसेन्स शुल्क आदि की वसूली ,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा ज़ारी करना, जन्म-मृत्यु पंजीयन हेतु जागरूकता पैदा करना, सड़कों, नालियों व गलियों का मलबा हटाना / साफ-सफाई करवाने संबंधी कार्य किये जाएंगे।
यह रहेगा वार्डवाईज़ शिविर कार्यक्रम
नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि वार्ड नं0 एक हेतु 21 नवम्बर को नृसिंहपुरा स्थित राजकीय मिडिल गर्ल्स स्कूल में, वार्ड नं0 2,3 व 4 हेतु 22 नवम्बर को छावनी में अग्निश्मन के समीपस्थ राधामोहन गार्डन में, वार्ड नं0 5 हेतु 23 नवम्बर को बिदामदेवी धर्मशाला में, वार्ड नं0 6 व 7 हेतु 26 नवम्बर को अशोकनगर स्थित राजकीय सीनियर स्कूल में, वार्ड नं0 8, 9 व 14 हेतु 29 नवम्बर को मिशन ग्राउण्ड में तथा वार्ड नं0 10, 11, 12 व 13 हेतु 30 नवम्बर को राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान लगाकर शहरवासियों को राहत प्रदान की जाएगी।
इसी तरह गिब्सन हॉस्टल परिसर में वार्ड नं0 15 से 17 के लिए 3 दिसम्बर को तथा वार्ड नं0 18 व 19 के लिए 4 दिसम्बर को प्रशासन शहरों के संग शिविर लगाया जाएगा। ईएसआई डिस्पेन्सरी में वार्ड नं0 23 से 26 के केलिए 6 दिसम्बर को , फतेहपुरिया दौयम स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में 7 दिसम्बर को वार्ड नं0 27 से 29 हेतु ,10 दिसम्बर को वार्ड नं0 30 व 31 हेतु एवं 11 दिसम्बर को वार्ड नं0 32 व 33 के लिए, उदयपुर रोड़ आदर्श विद्यामंदिर परिसर में 12 दिसम्बर को वार्ड नं0 34 व 35 केलिए तथा 13 दिसम्बर को वार्ड नं0 36 व 37 केलिए शिविर आयोजित होगा। वार्ड नं0 38 व 39 केलिए 14 दिसम्बर को राजकीय मिडिल स्कूल सैदरिया में, वार्ड नं0 40 व 41 केलिए 17 दिसम्बर को तथा वार्ड नं0 42 केलिए 18 दिसम्बर को सुभाष उद्यान राठीपवेलियन में, वार्ड नं0 43 हेतु 19 दिसम्बर को इन्दिरा नगर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल मंे, वार्ड नं0 44 हेतु 20दिसम्बर को राजकीय मिडिल स्कूल मोतीपुरा बाड़िया अग्रसैन कॉलोनी में तथा वार्ड नं0 45 हेतु 21 दिसम्बर को रा0वि0वि0नि0 अजमेर रोड़ ब्यावर में तथा 24 दिसम्बर को समस्त वार्डवासियों के हितार्थ नगरपरिषद ब्यावर सभागार में प्रशासन शहरों के संग शिविर लगाया जाएगा।
चैक वितरण शिविर 29 अक्टूबर को
ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड में मालभाड़ा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ऑफ इण्डिया लिमि0 केलिए 10 ग्रामों की भूमि अवाप्ति संबंधी पारित अवार्ड राशि के वितरण होने से शेष रहे प्रभावित खातेदारों के हितार्थ 29 अक्टूबर को ब्यावर तहसील कार्यालय परिसर में चैक वितरण शिविर लगाया जाएगा।
सक्षम प्राधिकारी (एसडीओ )ब्यावर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि संबंधित शेष प्रभावित खातेदार इस शिविर में उपस्थित होकर वांछित जरूरी कार्यवाही पूर्ण करा कर अपने हित के चैक मौके पर ही प्राप्त कर सकेंगे।

पालनहारों के जीरो बेलेन्स बैंक खाता खोले जाने संबंधी रिपोर्ट चाही
ब्यावर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के मुख्य बालक अधिकारी ने अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा के संस्थापक सचिव के द्वारा पालनहार योजना में आवेदकों को बैंक में जीरो बेलेन्स पर खाता खुलवाने संबंधी अनुरोध पर गौर करते हुए उपनिदेशक, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग अजमेर से कार्यवाही रिपोर्ट चाही है।
अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान के सचिव जसवन्तसिंह रावत के मुताबिक पालनहार योजना में विधवा महिला जो कि आर्थिक रूपसे कमजोर होती ह ै ,को बैंक में जीरो बैलेन्स पर खाता खुलवाने की सुविधा दिया जाना अपेक्षित है। इस बारे में संस्थान की ओर से अनुरोध पत्रा लिखे जाने पर प्रत्युत्तर में मुख्य बालक अधिकारी ने अजमेर जिले के विभागीय उपनिदेशक को पालनहारों के जीरो बेलेन्स पर खाता खुलवाने हेतु बैंक मैनेजर से सम्पर्क कर कीगई कार्यवाही बाबत् जानकारी चाही है।

रखरखाव हेतु सोमवार को रहेगी विद्युत बाधित
ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा दीपावली पूर्व विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य हेतु 29 अक्टूबर सोमवार को प्रातः साढे 9 से दोपहर डेढ बजे तक 11 के0वी0 सेन्दड़ा रोड़ फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके फलस्वरूप ऐन्थेानी नगर, किशनगंज, पुष्करगंज, जमालपुरा, होटल राजमहल के पीछे का क्षेत्रा, फतेहपुरिया दौयम, आईओसीके पीछे , प्रेमनगर, भार्गव कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, चांग-चितार रोड़, सेन्दड़ा रोड़ एवं आस-पास के क्षेत्रा में विद्युत बंद रहेगी।

error: Content is protected !!