सड़क बनी तो इबादत की राह हुई आसान

Masuda Dt. 27 Oct 2017अजमेर, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासो के तहत मसूदा ग्राम पंचायत में रामतलाई के पास सड़क का निर्माण कराया गया है। यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों को दूसरे छोर पर स्थित बालाजी मन्दिर एवं ईदगाह तक जाने की राह आसान हो गई है। लम्बे समय से यह सड़क निर्माण की मांग बनी हुई थी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मसूदा में रामतलाई के पास सड़क निर्माण के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी। सड़क के दूसरे छोर पर बालाजी का मन्दिर एवं ईदगाह स्थित है। स्थानीय लोगों की मांग पर मसूदा ग्राम पंचायत में मगरा विकास योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कंवर्जेंस से सड़क का निर्माण करवाया गया।

उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण से ना सिर्फ पूजा और इबादत के लिए जाने वालों की राह आसान हुई बल्कि बारिश के दिनों में सुगम यातायात का रास्ता भी खुल गया है। करीब 7 लाख रूपए की लागत से यहां रिटेनिंग वॉल, पुलिया एवं सीसी ब्लॉक का निर्माण करवाया गया है।

error: Content is protected !!