कटपुतली शो और नुक्कड़ नाटक रहे स्वच्छता को समर्पित

नगर पालिका पुष्कर का स्वच्छता अभियान, मेले में दिखने लगा अभियान का असर

IMG-20171102-WA0106अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में नगर पालिका पुष्कर के स्वच्छता अभियान की अभिनव पहल का असर अब दिखने लगा है। पालिका की ओर से मेला मैदान और अन्य जगहों पर आयोजित किये जा रहे कटपुतली शो और नुक्कड़ नाटको को गुरुवार की भी बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटको ने देखा। खासकर कटपुतली शो तो विदेशी मेहमानों के आकर्षण का केंद्र रहा। कटपुतली शो में कलाकारों ने स्वच्छ पुष्कर, हरित पुष्कर का सन्देश दिया। ग्रामीण परिवेश के लोगो को खुले में शौच नही करने, घर में शौचालय बनाने, नगर पालिका क्षेत्र और पुष्कर सरोवर में गंदगी नही करने, घाटो को साफ रखने का सन्देश कटपुतली शो में कलाकारों ने अपने अनोखे अंदाज में दिया। शो को देखने के लिए मेले में आये लोग उमड़ पड़े। वहीँ नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से लोगो को पुष्कर को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया। संयोजक गोपाल बंजारा और लेखक, निर्देशक महेश वैष्णव के नेतृत्व में प्रिया हलद्वानिया, गोपाल कृष्ण शर्मा, मुकेश सुवासिया व राजेश पवाँर सहित अन्य कलाकारों ने जहा सभी को पुष्कर नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की जानकारी देकर तीर्थ नगरी की साफ रखने का सन्देश दिया, वही अपने बेहतरीन अभिनय और संवाद अदायगी से सभी का मन मोह लिया।
नगर पालिका पुष्कर के इओ विकास कुमावत ने बताया कि तीर्थनगरी पुष्कर को स्वस्थ करने के लिए पालिका प्रचार प्रसार सहित सभी कार्यक्रम कर रहा है ताकि साफ सफाई के क्षेत्र में पुष्कर का नाम पूरे देश में पहचाना जा सके वही पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने बताया कि तीर्थनगरी पुष्कर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक कठपुतली शो लोक कला संस्कृति पर आधारित राजस्थानी और कालबेलिया नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा है ताकि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आए लोग पुष्कर की सफाई को लेकर एक अच्छी याद लेकर जाए।

error: Content is protected !!