अंतर्मना अमृत संस्कार शिविर आरंभ

अजमेर। श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के तत्वावधान में मुनि प्रसन्न सागर महाराज के सान्निध्य में दो दिवसीय अन्तर्मना अमृत संस्कार शिविर रविवार से छोटे धड़े की नसियां में शुरू हुआ। पहले दिन रविवार दोपहर गर्भस्थ शिशु के गर्भाधान संस्कार कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ठ अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बिहार के सदस्य विमल कुमार जैन और आईएस एमडी राजस्थान डॉ. समीत शर्मा ने किया। मुम्बई की डॉ. गीतांजली शाह के निर्देशन में कार्यक्रम के दरमियान नाटक का मंचन किया गया, जिसमें शिशु के जन्म के बाद उसके मंदिर जाने तक के दृश्य को और गर्भ में शिशु के आने से लेकर नौ माह तक की गर्भावस्था के हालात को समझाया गया। इस मौके पर टेली फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की 800 बालिकाओं सहित करीब 150 गर्भवती महिलाओं ने अपने पतियों के साथ भाग लिया।
error: Content is protected !!