मैराथन दौड़ में दिया स्वच्छ पुष्कर का संदेश

आईजी अग्रवाल और जिला कलेक्टर गोयल ने की स्वच्छता कार्यक्रम की सराहना

IMG_20171103_174515अजमेर। तीर्थनगरी पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेले में शुक्रवार को आयोजित मैराथन दौड़ में स्वच्छ भारत स्वच्छ पुष्कर का संदेश दिया गया। अजमेर से शुरू होकर पुष्कर पहुंची मैराथन दौड़ की अगवानी नगरपालिका के अध्यक्ष कमल पाठक और अन्य कर्मचारियों ने की वही अगवानी के बाद कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की स्वच्छता थीम देखकर अजमेर रेंज के आईजी मालिनी अग्रवाल और जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कलाकारों की सराहना की और कहा कि नगर पालिका पुष्कर के स्वच्छ पुष्कर हरित पुष्कर के अभिनव प्रयास को जन जन तक पहुंचाने में गोपाल बंजारा एंड टीम की ओर से लगातार अच्छा काम किया गया है। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत ने सभी अधिकारियों और मेराथन में शामिल लोगों को स्वस्थ पुष्कर के अंतर्गत पुष्कर मेला शुरू होने से लेकर अब तक किए गए नुक्कड़ नाटक कठपुतली शो ढोल बाक्या, कालबेलिया नृत्य और राजस्थानी नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
स्वस्थ पुष्कर स्वच्छ पुष्कर को लेकर नगर पालिका की ओर से शुक्रवार को भी मेला मैदान सहित अन्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक और कठपुतली शो का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के जरिए कलाकारों ने सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले को साफ और स्वस्थ रखने का संदेश दिया। कठपुतली शो में कलाकारों ने ग्रामीण लोगों को खुले में शौच नहीं जाने, घर घर में शौचालय बनाने, पुष्कर, अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों को गंदा नहीं करने की जानकारी दी। वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों में पुष्कर सरोवर को गंदा नहीं करने, जल को दूषित होने से बचाने, घाटों को गंदा नहीं करने और मेला मैदान सहित तीर्थनगरी में कचरा नहीं फैलाने का संदेश दिया। संयोजक गोपाल बंजारा और लेखक निर्देशक महेश वैष्णव के नेतृत्व में कलाकारों ने लोगों को अपने ही अंदाज में सफाई का महत्व बताया। नुक्कड़ नाटक की टीम में शामिल प्रिया सुल्तानिया, कृष्ण गोपाल शर्मा, मुकेश चबलानिया, राजेश पवार सहित सोहन लाल भांट ने अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया कठपुतली नृत्य कठपुतली शो और नुक्कड़ नाटक देखने के लिए शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे लोगों ने तालियां बजाकर दोनों कार्यक्रमों का आनंद लिया। गौरतलब है कि तीर्थनगरी पुष्कर का मेला शुरू होने के साथ ही नगर पालिका पुष्कर की ओर से स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आगाज कर दिया गया था जिसके तहत प्रत्येक दिन कलाकार नुक्कड़ नाटक कठपुतली शो कालबेलिया नृत्य ढोल बाजे कच्ची घोड़ी शो सहित अन्य कार्यक्रमों के जरिए कलाकारों ने अपनी कला और हुनर के जरिए लोगों को तीर्थ नगरी को साफ रखने का संदेश दिया। मेला शुरू होने से लेकर अब तक करीब 2 लाख लोगों ने नुक्कड़ नाटक कठपुतली शो कच्ची बॉडी शो ढोल भाग्य कालबेलिया राजस्थानी देखा और कार्यक्रम संयोजक गोपाल बंजारा की सराहना की।

error: Content is protected !!