राहुल गाँधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत

Rahul gandhiअजमेर 20/11/2017, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर हुई कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग में सर्व सम्मति से कांग्रेस के युवा हर्दय सम्राट व उपाध्यक्ष श्री राहुल गाँधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत किया |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि श्री गाँधी के अध्यक्ष बनने से युवा क्रांति में संचार होगा और नौजवान व नए उर्जावान लोग पार्टी से जुड़ेंगे और भाजपा की ढोल की पोल खोलेंगे व गुजरात व अन्य राज्यों में पार्टी भारी बहुमत से जीत कर अपना परचम लहराएगी |
स्वागत करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विजय पांड्या, अनुपम शर्मा म, राजकुमार गर्ग, मनीष सेन, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेठी, दिनेश के. शर्मा, प्रहलाद माथुर, मो. हनिफ अंसारी, नीरू दौसाया, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड, सुदेश पाटनी, अनिल खंडेलवाल, संजय बाकलीवाल, एस. एम. अकबर आदि हैं |

error: Content is protected !!