विकलांगता का भेद मिटाने से ही सम्भव होगा दिव्यांगों का कल्याण

सतत् षिक्षा पुनवार्स प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
IMG_6852राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित विषेष षिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय सतत् षिक्षा पुनर्वास प्रषिक्षण संस्था परिसर चाचियावास में शुभारम्भ किया गया।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि विषेष षिक्षा में कार्यरत विभिन्न जिलों के 30 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अषोक शर्मा ब्लाक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी श्रीनगर, अभिषेक गुप्ता परिवीक्षा अघिकारी समाज कल्याण विभाग अजमेर व संस्था मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्रीमती क्षमा आर कौषिक ने राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 एवं गार्जियनषिप के बारे में जानकारी दी। विषेष षिक्षा विभाग उपनिदेषक भगवान सहाय शर्मा ने षिविर के उद्देष्य के बारे में बताया
ब्लॉक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी अषोक शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए सतत् षिक्षा कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए सहभागियों को प्रषिक्षण में ज्यादा से ज्यादा सीखने के लिए प्रेरित किया। परिवीक्षा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय निषक्तजन कल्याण षिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन समन्वयक नानूलाल प्रजापति के द्वारा बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए विषेष प्रावधानों के बारे में बताया।
प्रषिक्षण कार्यक्रम में भगवान सहाय शर्मा, अनुराग सक्सेना, मुकेष कुमार रूण्डला, पद्मा चौहान, लक्ष्मण सिंह, विक्रान्त आदि का सहयोग रहा।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक
मो. 9829945446

error: Content is protected !!