इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई

अजमेर। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बुधवार के दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। जयुपर रोड, मदन निवास स्थित कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। वहीं खासी तादाद में कांग्रेसजन स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पहुंचे, जहां श्रीमती इंदिरा गांधी के विशाल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, निगम महापौर कमल बाकोलिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित भाटी, प्रमिला कौशिक, सेवा दल के मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल सहित कांग्रेस के समस्त संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। नेहरू युवा केन्द्र के ग्रामीण युवा मंडल सदस्यों, पदाधिकारियों द्वारा आज कोटड़ा स्थित केन्द्र के कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के आदर्शाें को याद कर चलने का संकल्प लिया गया।
जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने युवा मण्डल के पदाधिकारियों के साथ स्वर्गीय श्रीमती गांधी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा आगामी 3 नवम्बर तक आयोजित सर्तकता एवं जागरूकता सप्ताह में जिले के सभी ग्रामीण युवा मण्डल कार्यकत्ताओं द्वारा जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने की प्रतिज्ञा के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हंै।
एक नवम्बर को श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम बूबानी, 2 को नयागांव-बघेरा तथा 3 नवम्बर को सिलोरा पंचायत समिति के ग्राम छोटा नरेना में ईमानदारी, पारदर्शिता पर व्याख्यान होंगे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सहयोग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल एक से 14 नवम्बर तक आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी सहयोग देंगे।
एक नवम्बर को रामसर, 2 को रूपनगढ़, 3 सरवाड़, 4 पारा, 5 सावर, 6 बाघसुरी, 7 मेवदाकंला, 8 जेठाना, 9 बांदनवाड़ा तथा 10 नवम्बर को पीसांगन प्राथमिक केन्द्रों पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में केन्द्र के लगभग 200 कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।
error: Content is protected !!