दीपोत्सव उद्योग क्राफ्ट मेले का उदघाटन

अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जयपुर एवं जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मेें आयोजित दीपोत्सव उद्योग क्राफ्ट मेले का उद्घाटन फीता काटकर दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिला कलक्टर ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर दस्तकारों, हस्तशिल्पीयों एवं उद्यमियों की कारीगरी को देखा और इसके बारे में जानकारी ली।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि मेले में लगभग 75 स्टॉलों के माध्यम से दस्तकार, हस्तशिल्प, लघु उद्यमियों, सहकारी संस्थानों द्वारा अपने उत्कृष्ठ उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है।
मेले में वूलन शॉल, हैण्डीक्राफ्ट आईटम, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वुडन पेंटिंग, जूट के उत्पाद, पेचवर्क, आटा चक्कियां, चाय पत्ती,नमकीन भुजिया,पापड, आचार-चटनी, मुरब्बा, साबुन, आयुर्वेदिक दवाईयां, कांच के सामान, कॉस्मेटिक, रेडीमेड गारमेंट, फ्लाई ऐश से ईटें बनाने की मशीन सहित अनेक उत्कृष्ट उत्पादों के आईटम ब्रिक्री के साथ- साथ मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टालें भी आमजन के लिए लगाई गई है।
मेला आगामी 8 नवम्बर तक प्रात: 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

error: Content is protected !!