लाईब्रेरी और कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन

23-11-2017 2अजमेर 23 नवम्बर। बाल अधिकारिता विभाग अजमेर के राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह सुभाष नगर अजमेर में बच्चों के मानसिक विकास के लिये लाईब्रेरी व कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने किया व बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार प्रोत्साहन योजना के तहत उपेक्षित व विधि से संघर्षरत बालकों के सर्वागींण विकास के लिये सहायक निदेशक अभिषेक गुजराती के कहने पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती डिम्पल शर्मा ने प्रयास कर भामाशाह श्री जगदीश बच्चानी व श्री चन्द्रकांत पटेल के सहयोग से स्टेडी टेबल मय 6 चेयर व कम्प्यूटर दिया गया व कमरे की साज स्वरूप कमरे के पर्दे व किताबों की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर सहायक निदेशक अभिषेक गुजराती व बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डिम्पल शर्मा द्वारा बच्चों के लिये भविष्य में प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शहर के संस्था एवं भामाशाहों द्वारा राजकीय गृहों में बाल हित के लिये अन्य कार्य कराये जाने के प्रयास किये जायेगें।
इस अवसर पर सहायक निदेशक अभिषेक गुजराती, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डिम्पल शर्मा, सदस्य सरोज सतरावला, मीनू अग्रवाल और अनीता शर्मा एवं सरदार पटेल, पुलिस युनिवर्सिटी के प्रवीण, विजेन्द्र, पार्षद जेके शर्मा, रामनारायण, लेखाकार हेमराज बोहरा के साथ ही इस राजकीय सम्प्रेक्षण गृह से व पुलिस विभाग के बाल अधिकारी आदि सभी लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!