सहयोग और सम्मान दिव्यांगों के प्रति दया नहीं, उनका अधिकार

तीन दिवसीय सतत् षिक्षा पुनर्वास प्रषिक्षण सम्पन्न
IMG_6949राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित विषेष षिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय सतत् षिक्षा पुनर्वास प्रषिक्षण संस्था परिसर चाचियावास में सम्पन्न किया गया।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि संस्था द्वारा विषेष षिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय सतत् षिक्षा पुनर्वास प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण किया गया। आयोजन के समापन समारोह में डॉ नासिर मोहम्मद मदनी विभागाध्यक्ष संगीत राजकीय पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय अजमेर ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहयोग और सम्मान दिव्यांगो के प्रति दया नहीं बल्कि ये उनका अधिकार है। डॉ मदनी ने कहा कि सम्मान और सहयोग का भाव दिव्यांग ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने कहा कि दिव्यागों के प्रति सहयोग से वो भी सभी कार्य बखूबी कर सकते हैं।
प्रषिक्षण में विषेष षिक्षा में कार्यरत विभिन्न जिलों के 30 लोगों ने भाग लिया जिन्हें संस्था सचिव व मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999, लीगल गार्जियनषिप, सेल्फ एडवोकेसी, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, निषक्तजन राष्ट्रीय नीति 2006 आदि बिन्दुओं पर प्रषिक्षण दिया। डॉ0 राजीव रंजन साइक्लोजी एवं विषेष षिक्षा विभाग इन्चार्ज क्षैत्रीय षिक्षा संस्थान अजमेर, सुरेष बाबू शर्मा असिस्टेण्ड प्रोफेसर समाज कल्याण विभाग जयपुर, नानूलाल प्रजापति, पदमा चौहान, मुकेष कुमार रूण्डला आदि ने भारत में दिव्यागों की चुनौतियॉ एवं अन्य मुद्दे, षिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकार व बाल संरक्षण, दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि मुद्दों के पर प्रषिक्षण दिया गया।
निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने अतिथियों संस्था स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया एवं उपनिदेषक भगवान सहाय शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक
मो. 9829945446

error: Content is protected !!