शुभ संकल्प हो तो शुभ परिणाम आएंगे – भदेल

झलकारी बाई मण्डल की बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न

zzअजेमर 26 नवंबर ॥ दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा की झलकारी बाई मण्डल की बूथ स्तरीय बैठक गुलबबाड़ी राधे रानी गार्डन में संपन्न हुई॥
बैठक में माननीय महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल जी द्वारा भाजपा की बूथ समिति के लोगो को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया॥ भदेल ने बूथ समिति के लोगो से कहा की शुभ संकल्प हो तभी शुभ परिणाम मिलते है॥ बूथ स्तर पर अच्छा संकल्प लेंगे तभी परिणाम अच्छे आएंगे , सारे कार्यकर्ता सिर्फ अपने अपने बूथ जीतने का संकल्प ले । भाजपा को चुनाव उसका बूथ का कार्यकर्ता ही जीताता हैं , बूथ कि इकाई मजबूत हो जाए तो भाजपा को कोई हारा नहीं सकता। भदेल ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 25 से 30 लोग जोड़ने का निवेदन करा व साथ ही उन्हे आग्रह करा की बूथ समिति की कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख बनाया जाए। वोटर लिस्ट के अनुसार बूथ में कार्यसमिति का गठन किया जाए । व वोटर सूची के प्रत्येक पन्ने पर एक कार्यकर्ता को नियुक्त किया जाए। हर कार्यकर्ता पर 30 लोगो को मतदान कराने की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए । हर बूथ समिति में 1 अध्यक्ष , 2 उपाध्यक्ष , 1 महामंत्री , 2 मंत्री व 1 आईटी संयोजक बनाए जाए। बूथ अध्यक्ष को बूथ के कार्यकर्ता की सक्रियता पर ध्यान दे सुनश्चित करे के व हमेशा सक्रिय रहे जिससे समिति मजबूत हो , साथ ही अपनी समिति को साथ लेकर चलना हैं व एक टीम की तरह कार्य करे। यदि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर ध्यान दे देंगे तो भाजपा की जीत सुनश्चित है।
राज्य मंत्री मेघराज लोहिया जी ने भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया उन्होने कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के लिए प्रेरित किया । उन्होने कहा कि भाजपा एक परिवार है, परिवार के हर सदस्य को अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करनी आवश्यक है । कार्यकर्ता सक्रिय होगा तभी व बूथ कि समस्याओं को जानकार उसका समाधान कर सकता है। बूथ समिति को बूथ के घर घर में सरकारी कि लाभकारी योजनाओ को पहुचाना जरूरी है। हर बूथ पर कार्य समिति बने , बूथ के लोगो से संपर्क करे , बूथ की समस्याओं का समाधान करे , बूथ का सर्वे करे व सारी कमियो को दूर करने पर चिंतन करे तभी हर बूथ जीता जा सकता है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा की चुनाव एक चुनोती है , हमारे कार्यकर्ताओं को ये चुनोती स्वीकार करनी हैं, व प्रधानमंत्री मोदी का सपना काँग्रेस मुक्त भारत को पूरा करना है॥
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बूथ के कार्यसमिति को बूथ पर सक्रिय होने को कहा॥ बूथ के कार्यकर्ताओ को आपस में संवाद होना चाहिए बूथ मजबूत होगा, तो वार्ड मजबूत होगा, वार्ड मजबूत तो विधान सभा मजबूत होगी। हर बूथ में जीत के लिए हमारी रणनीति बहुत मायने रखती है। हमे समय का उपयोग करना है, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दर्ज करनी है।
झलकारी बाई मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओ ने मन की बात सुनी
कार्यक्र्म के दौरान 11 बजे एलईडी के जरिये समस्त झलकारी बाई मण्डल के सदस्यो ने प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात के कार्यक्र्म को सुना ॥ व साथ ही आह्वान किया की भविष्य में सारी बूथ समितीय अपने अपने बूथ स्तर पर इस कार्यक्र्म को सुनेंगी व क्षेत्रवासियों तक मोदी जी के विचारो को पाहुचएंगी॥
कार्यक्र्म में सुरेन्द्र सिंह शेखावत (पार्षद) , पवन बैरवा(पार्षद) , झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छवा , संतोष मौर्य(पार्षद) व समस्त झलकारी बाई मण्डल के पदाधिकारी व बूथ अध्यक्ष अपनी अपनी बूथ समितियों के साथ उपस्थित रहे ॥

महिला अभियांत्रिक महाविध्यालय ने भदेल का किया धन्यवाद ज्ञापित –
अजमेर 25 नवम्बर ॥ राजकीय महिला अभियांत्रिक महाविध्यालय के शिक्षको व छात्राओं ने महाविध्यालय को राजस्थान सरकार द्वारा अदिग्रहण करने पर महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल जी को पुष्प हार पहनांकर धन्यवाद ज्ञपित किया ॥ महाविध्यालय के शिक्षक व छात्राएँ राधे रानी गार्डन में भाजपा के कार्यक्र्म के दौरान पहुंचे॥ शिक्षको ने मंत्री महोदया का बेटियो का भविष्य सुरक्षित करने पर आभार प्रकट किया ॥ व साथ ही महाविध्यालय के अन्य समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री महोदया ने समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया

सड़क का रखरखाव जनता की ज़िम्मेदारी – भदेल
वार्ड 40 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
अजमेर 26 नवंबर॥ महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता जी भदेल ने विधायक कोष के अंतर्गत वार्ड 40 में मुकेश टैंकर वाली गली से खटीक बस्ती गुलबबाड़ी में 10 लाख की लागत से सीसी की सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया।
मंत्री भदेल ने क्षेत्र के लोगो से संवाद करते हुए कहा की सड़क तो सरकार बना देगी परंतु सड़क की रख रखाव का कार्य क्षेत्र वासियो का हैं। क्षेत्रवासियों ने कुछ समय पूर्व ही इस सड़क की मांग करी थी , जल्द ही यहा सीसी की सड़क बनने वाली हैं। भदेल ने क्षेत्रवासियों से आग्रह करा की सरकार के कार्यो को अपना कार्य समझे । पहले भी इस क्षेत्र में कई विकास कार्य हो चुके हैं, उच्च कोटी के विकास के लिए आप सब के साथ की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में काफी विकास हुआ हैं सड़क, पेयजल व स्वास्थ्य की द्रष्टि से यह क्षेत्र परिपूर्ण हो चुका हैं ॥ आने वाले उपचुनावों में विकास का साथ दे , भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ विकास पर ही ध्यान देती हैं ।
मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छवा ने क्षेत्र वासियो को दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में बताया व साथ ही उन सब से आग्रह करा की आने वाले समय में भाजपा का समर्थन करे। भाजपा के कार्यकर्ता विकास के लिए हमेशा सक्रिय हैं , यहा के क्षेत्रवासियों ने जब जब कार्यकर्ताओ से अपनी समस्या बताई हैं , भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उसका समाधान करवाया हैं ॥
नितेश आत्रे ने क्षेत्रवासियों को बताया की विकास एक निरंतर सतत प्रक्रिया हैं , दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में विकास के कार्यो के साथ रचनात्मक कार्य भी हो रहे हैं कुछ समय पहले ही 1000 बालिकाओ का कौशल विकास करने के लिए 8 दिन का कैंप आयोजित किया गया था , जिससे बालिकाएँ आगे बड़े । युवा खिलाड़ियो को आगे बड़ाने के लिए पंडित दीन दयाल क्रिकेट प्रतयोगिता करवाके मंच उपलब्ध करवाया गया ।
कार्यक्र्म में पवन बैरवा (पूर्व पार्षद) , विशाल वर्मा , राजेश भाटी , नितेश आत्रे , आनंद , प्रकाश शर्मा , मनीष शर्मा (बूथ अध्यक्ष) , मनीषकान्त शर्मा , सोनू , अरविंद , जगदीश , महावीर , सुंदर , रजनीश चौहान , सुरेश बैरवा , संजय भार्गव , सिकंदर , गणेशिलाल ,व समस्त भाजपा कार्यकर्ता व समस्त क्षेत्रवासी मौजूद थे ॥

error: Content is protected !!