भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 4 व 5 दिसम्बर को लगेंगे शिविर

beawar-samacharब्यावर, 01 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम कालिंजर, नाहरपुरा, सूरजपुरा सरवीना व बाड़िया नंगा में 4 व 5 दिसम्बर को अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होंगे।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा में आने वाले गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में चैक वितरण हेतु 4 व 5 दिसम्बर को ग्राम कालिंजर, नाहरपुरा, सूरजपुरा सरवीना व बाड़िया नंगा में शिविर लगाया जाएगा। अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–
गौशाला का किया निरीक्षण
ब्यावर, 01 दिसम्बर। मसूदा रोड़ पर स्थित गौशाला का निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया एवं नगर परिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला द्वारा किया गया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान गौशाला के आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं दिव्यांग गायों, दुधारू गायों की देखरेख के बारे में प्रबंधक से जानकारी ली व संधारण रजिस्ट्ररों का अवलोकन भी किया। नगर परिषद द्वारा संचालित कांजी हाउस में आवारा पकड़े गए पशुओं को भी गौशाला में स्थानान्तरित करने, चारे की व्यवस्था नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा द्वारा की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी द्वारा अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण चारा बेचने वालों से जब्त कर गौशाला में डाला जाएगा एवं चारा बचने वालों को गौशाला के बाहर स्थान चिन्हित कर इनको स्थान उपलब्ध करवाने निर्देश दिये। साथ ही गौशाला में गायां को चारा डालने वालों को वही से ही चारा खरीद कर गौशाला में चारा डाला जाएगा, जिसके फलस्वरूप सड़कों पर आवारा पशु नहीं घूमेंगे जिससे अतिक्रमण भी नहीं होगा। इस मौके पर राजस्व अधिकारी रामकिशोर, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वास कुमार आदि उपस्थित हुए। –00–

error: Content is protected !!