भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 5 दिसम्बर को भी लगेगा शिविर

beawar-samacharब्यावर, 04 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम कालिंजर, नाहरपुरा, सूरजपुरा सरवीना व बाड़िया नंगा में 5 दिसम्बर को भी अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होंगे।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा में आने वाले गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में चैक वितरण हेतु 5 दिसम्बर को भी ग्राम कालिंजर, नाहरपुरा, सूरजपुरा सरवीना व बाड़िया नंगा में शिविर लगाया जाएगा। अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 14 दिसम्बर को
ब्यावर, 04 दिसम्बर। सयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोन अजमेर की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की 54 वीं बैठक 14 दिसम्बर को सायं 4 बजे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नवीन एमसीएच विंग हॉल (द्वितीय तल) में आयोजित की जाएगी।–00–

error: Content is protected !!