ट्रोले व दोपहिया वाहन की भिड़ंत, एक की मौत एक घायल

sarwar samacharसरवाड़ अजमेर[इकबाल खान]
ट्रेलर व एक्सल गाड़ी की भिड़ंत में एक्सल गाड़ी के उड़े परखच्चे। दो पहिया वाहन कानी देवी पत्नी मेवा बैरवा उम्र 45 वर्ष सरवाड़ से दो पहिये वाहन पर पेशन के मिलने वाली राशि से परचून खरीदने कर अपने गांव गुंदाली लौटते समय कृषि मण्डी के पास केकड़ी रोड पर हुआ हादसा। तेज गति से आ रहे ट्रेलर के दो पहिया वाहन की साईड दबा देने से एक्सल गाड़ी ट्रोले की चपेट में आने से हुआ हादसा। घायल कानी देवी और मेवा को 108 की मदद से सरवाड़ अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर किया अजमेर रेफर। 108 इमरजेंसी कंपाउंडर नफीस ट्रक ने बताया कि कानी बेरवा की हालत ज्यादा ही गंभीर है और यह अजमेर जेएलएन पहुंच पाना मुश्किल है। और कानी देवी ने अजमेर माखुपुरा के आसपास दम तोड़ दिया एवं मेवा बेरवा को जिला हॉस्पिटल जेएलएन मे रेफर किया। ग्राम गुंदाली में शोक की लहर। हौसलो के उड़ान समाचार पत्र के सवांददाता ने मृतक की जानकरी के लिए दूरभाष से सम्पर्क किया तो ग्रामीणों मृतक व् मृतक के परिवार के बारे बताते हुए कहा मृतक कानी देवी और उसका पति मेवा बैरवा सरकार द्वारा मिलने वाली पेशन राशि 500 रूपये पर अपना जीवन यापन करते है। मृतक के दो पुत्र है दोनों शराब की लत की वजह से अपने माता-पिता से अलग रह रहे हैं मृतक का पति अत्यंत गरीब है जिसका घर खर्च चलाना बहुत मुश्किल होता। ऐसे में यह दुर्घटना मेवा बैरवा के ऊपर एक बहुत बड़ा दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस ने मृतक कानी बैरवा का शव सरवाड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। जिसका कल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

error: Content is protected !!