किसान एकत्रित हो कर उपखड अधिकारी को देंगे ज्ञापन

sarwar samacharसरवाड़ अजमेर आज दिनांक 27 नवंबर सोमवार को 10:30 बजे कृषि मंडी में किसान एकत्रित होकर माननीय उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। अधिकार की न्याय की न्यूनतम समर्थन मूल्य हमारा वैधानिक अधिकार है। क्योंकि किसान लोग दोहरी मार सहन कर ब्याज पर रकम लाकर खेतों की बुवाई,जुताई,कर अपने खून पसीने से फसल को तैयार करता है। किसान प्रभुलाल माली का कहना है कि हम खेत में फसल को अपने पुत्र के समान खून पसीने से सींचकर तैयार करते हैं और उसे हम कृषि मंडी समर्थन मूल्य पर बेचान करने जाते हैं लेकिन समर्थन मूल्य खरीद की दुकान पर फसल को बेचने के लिए टोकन का महीनों पर इंतजार करना पड़ रहा है प्रभु लाल सैनी ने बताया कि मैंने अपने पिता नॉर्मल पुत्र गोकुल माली के नाम से अपना टोकन कटा कर लाए हुए एक माह 16 दिन बीत जाने के बाद भी फसल तो लुगाई का मैसेज नहीं आया इससे हमारे माली समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला है जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर 30 40 किसानों की मूंग उड़द की दुवाई हो रही है इसे बढ़ाकर जो किसानों का माल रोजाना सुनवाई होना चाहिए समर्थन मूल्य केंद्र पर अभी मात्र चार काटे चालू है जिनकी संख्या बढ़ाने कि किसानों ने मांग की है। परिवार बारदाना का बहाना बनाकर बार-बार हलवाई रोकी जा रही है इसकी केंद्र पर कार्यवाही नहीं हो रही फसल अनाज तो तुलाई के सप्ताह सप्ताह के बाद तक किसानो के खाते में पैसा नहीं जमा हो रहा है जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि 36 घंटों में किसान के खाते में पैसा जमा करवा दिया जाएगा।
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के आसपास के गांव से किसान एकत्रित होकर आज कृषि मंडी पहुंच कर इन सब मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं उपखंड अधिकारी सूरत सिंह नेगी को अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन सौपेंगे।

इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!