विशेष बच्चों की ‘‘मस्तियाँ’’ ‘फन फेयर’ का आगाज

Untitled‘शुभदा’ संस्था मानसिक विमंदित बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था है। संस्था अपने इन्क्लूजन कार्यक्रम के तहत विशेष बच्चों को विशिष्ठ लोगों से मिलाने और इनके मनोबल को बढ़ाने के लिए शुभदा सदैव प्रयासरत रहती है।
इसी सिलसिले में ‘शुभदा’ ने इस बार डिसेबल डे कार्यक्रमों के दौरान एक विशेष आयोजन किया है। इसके तहत ‘‘फन फेयर मस्तियाँ’’ शीर्षक से दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज प्रतिष्ठित अजमेर क्लब में हुआ। प्रथम दिन आज 5 दिसम्बर 2017 को ‘फन फेयर’ का उद्घटान अजमेर क्लब के सचिव हेमन्त शारदा एवं शुभदा संस्था का अध्यक्ष राहुल सेन ने दीप प्रज्जवलित करके किया। साथ ही सी.आर.पी.एफ ग्रुप प्रथम के डी.आई.जी अनिल डूंडियाल ने विशेष बच्चों हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। साथ ही इस दौरान निशक्तजन कानून भवनों के लिए निर्धारित नियम निशक्तजन के विशेषाधिकार जैसे कानूनों पर चर्चा की गई।
आज की इस समारोह में सी.आर.पी.एफ के मडिकल डी.आई.जी डॉ. ए.के. तिवारी, कमाण्डेंट भरत कुमार वैष्णव, डिप्टी कमाण्डेंट जीवराज सिंह शेखावत, सहायक कमाण्डेंट अमित शर्मा, नार्थ वेस्टने रेलवे वूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अजमेर की अध्यक्षा माधुरी चावला,उपध्यक्षा मनीष गुप्ता, सयुक्त सचिव मिता सोइन, लोककला संस्थान के अध्यक्ष संजय सेठी भी उपस्थित रहे।
ज्ञात्वय है कि इस ‘‘फन फेयर मस्तियाँ’’ में अजमेर शहर के आम नागरिकों, बच्चों, संस्थाओं एवं क्लबों हेतु प्रवेश निःशुल्क है। यहां खानापान एवं व्यंजनो का आनन्द लेते हुए आर्ट एण्ड क्राफ्ट, विभिन्न पोशाकों की खरीददारी करते हुए विभिन्न खेलकूदों का लुत्फ भी लिया जा सकता है।
अजमेर क्लब में आयोजित दो दिवसीय ‘‘फन फेयर मस्तियाँ’’में द वेर्स्टन पुष्कर, इन्हरव्हील क्लब, संस्कृति स्कूल, देहली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, लॉरेन्स एण्ड मेयो पबिलक स्कूल एवं विभिन्न संस्थान बिग बाजार,,मारूति, मूमल,, एल.एण्ड एन डिजायनर, यम्मी टम्मी, मैंगो मसाला,इण्डियन ड्रिग, सरस डेयरी पारब्रह्मा ट्रस्ट, आदि विशेष बच्चो के कल्याण एवं हितार्थ अपनी स्टॉल लगाकर सहयोग दे रहे है। साथ ही कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट अमित राजवंशी लाइव पेटिंग्स करके सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। पारब्रह्मा धमार्थ चिकित्सालय के सदस्यगण आम लोगों को फिजियोथैरेपी की सेवायें के बारे में निःशुल्क सलाह दे रहे है।
यह सभी इन विशेष बच्चों का मनोबल बढाने एवं इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु प्रयासरत है, अन्य लोगों को भी विशेष बच्चों को आगे लाने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सन्देश दे रहे।
शुभदा संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने सभी पधारे हुए अतिथियों एवं आमजनों का आभार व्यक्त किया। संस्था के हितेश झांकल, सुप्रभा कबिराज, मीनू माथुर, महावीर वैष्णव, शंकरलाल, रानी माथुर, ज्योति सितोले, पिण्टू शर्मा, कल्पना, शबीना, विरेन्द्र यादव ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!