धूम्रपान निषेध अधिनियम में दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसुदा में गोपाल पुत्र मोहन जाति रावत निवासी हीरा रामा का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर के विरुद्घ स्कूल के पास धूम्र पान सामग्री बेचने पर धारा 9/11 ध्ूाम्र पान निषेध अधिनियम में गिरफ्तार कर प्रकरण सं 246/17 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है
पुलिस थाना मसुदा में मुल्जिम रामलाल उर्फ रामदयाल पुत्र छगनलाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा के विरुद्घ स्कूल के पास धूम्रपान सामग्री बेचने पर धारा 9/11 ध्ूाम्र पान निषेध अधि0 में गिरफ्तार कर प्रकरण सं 247/17 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है
शांति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में ब्रहम्मा पुत्र नंदा जाति गुर्जर उम्र 41 साल निवासी देवमाली थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा0 फो0 में गिरफ्तार किया गया

185 एमवी एक्ट में वाहन चालाकों के विरूद्ध कार्यवाही कर वाहनों को जब्त किया गया।

पुलिस थाना अलवर गेट में 2 वाहन चालको द्वारा नियम विरूद्ध वाहन को नशे पते में चालाते पाये जाने पर 185 एमवी एक्ट में वाहन चालाकों के विरूद्ध कार्यवाही कर वाहनों को ज
फांसी का फंदा लगा कर आत्म हत्या करने पर मर्ग दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में सुबह परिवादी दीपक पुत्र चिरंजीलाल जाति नायक उम्र 23 साल निवासी पीएनटी कोलोनी के पास गुर्जरवास थाना रामगंज अजमेर के पिताजी चिरंजीलाल द्वारा अपने मकान मे फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लेने के संबध मे परिवादी दीपक की पेष रिपोर्ट पर मर्ग नं. 45/17 धारा 174 जाफौ मे दर्ज कर जांच भरत सिंह द्वारा की जा रही है।
दो हवाला कारोबारी गिरफतार व 10,00000 (दस लाख) रूपये बरामद

पुलिस थाना क्लॉक टावर में थानाधिकारी को जरिये मुखविर इतला मिली कि पडाव में दो व्यक्ति खडे है। जिनके पास हवाला कारोबार के रूपये है। उक्त इतला पर थानाधिकारी रामअवतारएस पी साहब राजेन्द्रसिंह के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधिक्षक माननीया मोनिका सेन आई पी एस के निर्देशन में कार्यवाही हेतु मय हैडकानि. गिरधारीलाल हैडकानि. गोपालाल मुकेश टाण्डी व मय जिला स्पेशल टीम के सउनि रामनारायण . महिपाल शंकरलाल हरिराम चालक मय बोलेरो गाडी न0 आर जे 01 यू ए 4937 के रवाना होकर पडाव मे न्यू मैजिस्टिक सिनेमा के पास पहुॅचकर मुखविर की इतलानुसार उक्त दोनों व्यक्तियों को पकडा जिनके हाथ मे पकडे हुये थैलों को चैक किया तो रूपये भरे हुये मिले । उन रूपयों केा गिना गया तो 10.00000 (दस लाख) रूपये पाये गये जिनका नाम पता पुछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र हेमवानी पुत्र रमेशकुमार हेमवानी जाति सिन्धी उम्र 27 साल निवासी म.न. 2 गुरूनानक कालौनी थाना क्लॉकटावर अजमेेर व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजू लखवानी पुत्र होतचन्द जाति सिन्धी उम्र 46़ साल निवासी म.न. 126/21 चांद बावडी आशागंज अजमेर बताया जिनसे इतने रूपये का हिसाब मांगा तो घबराकर कुछ नहीं बोल पाये । उक्त रूपयों को धारा 102 सी आर पी सी में जब्त किया गया है। व उक्त दोनों व्यक्तियों को संदिग्ध मानते हुयेे धारा 151 सी आर पी सी में गिरफतार किया गया है। रूपयो के बारे में पूछताछ जारी है।
उमा पाण्डेय की निर्मम हत्या के संबध मंे गहन पुछताछ जारी
पुलिस थाना मदनगंज क्षेत्र मे मित्र निवास कालोनी मे हुई उमा पाण्डेय की निर्मम हत्या के संबध मे थाना मदनगंज पर दर्ज प्रकरण संख्या 317/17 धारा धारा 394, 302 प्च्ब् भादस मे आज दिनांक 4.12.17 को मुल0 1 स्ुनील सिंह पुत्र कल्याण सिंह जाति राजपूत उम्र 37 साल निवासी मित्र निवास कोलोनी मदनगंज अजमेर 2 धर्मपाल सिंह पुत्र नाहर सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी दूजोद थाना सीकर सदर सीकर को गिर0 किया गया जिनसे गहनता से पूछताछ की जायेगी। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है। इस संबंध मे कौन कौन लिप्त है इस संबंध मे और अधिक विस्तृत तफतीष की जाकर संलिप्तता का पता किया जावेगा।

error: Content is protected !!