वेतन आयोग केन्द्र के समान देने की की मांग

वेतन कटौती के विरोध में महासंघ भा0म0स ने किया प्रर्दषन
IMG-20171206-WA0032वेतन आयोग 01.01.16 से राज्य कर्मचारियो पर लागू नहीं करने व वेतन कटौती के विरोध में भोजन अवकाष में जिला कलक्ट्रेट पर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भा.म.स. के प्रदेष उपाध्यक्ष लक्ष्मण तुनगारिया के नेतृत्व ने विरोध प्रदर्षन कर जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री के नाम में ज्ञापन दिया ।
प्रदर्षन को सम्बोधित करते हुये राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद् के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूची 5 में मनमर्जी से संषोधन कर वेतन में कटौती कर रही है जिसे किसी भी दषा में सहन नहीं किया जायेगा ।
परिषद के प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने सम्बोधित करते हुयें कहा कि राज्य सरकार को संगठन द्वारा समय समय पर ज्ञापन, वार्ता के माध्यम से मंत्रालयिक संवर्ग की मुख्य मांग न्यूनतम ग्रेड पे 3600 करते हुये संवर्ग का तीसरा पद सहायक प्रषानिक अधिकारी को ग्रेड पे 4800 देते हुये राजपत्रित करने के साथ अन्य जायज मांगो को पूरा करने हेतु संवाद किया किया गया किन्तु राज्य सरकार अपनी हठधमिर्तता से मंत्रालयिक संवर्ग की मांगो को पूरा नहीं किया गया कच्छावा ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि समय रहते राज्य सरकार मंत्रालयिक संवर्ग की मांगो पर द्विपक्षीय वार्ता कर छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियो को दूर कर सातवे वेतन आयोग में संषोधन कर लाभ देवें
षिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड ने सम्बोधित करते हुये कहा कि षिक्षको को केन्द्र के अनुसार ग्रेड पे नहीं दी गई है साथ अध्यापन के साथ साथ अन्य कार्यो में षिक्षको से कार्य लिया जा रहा है जिससे अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है ।
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन, के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सेैनी ने बोलते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा मांग पत्र पर सैद्धान्तिक सहमति के बाद भी पदनाम परिवर्तन नहीं किये गये वही केन्द्र के अनुसार नर्सेज को ग्रेड पे नहीं दी गई है व कर्मचारियो की समय बद्ध पदौन्नति नहीं की जा रही है जिससे आम जन को पूर्ण सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है वही कार्यकारी अध्यक्ष परमेष्वर तंवर ने कहा कि राज्य के चिकित्सालयो में हजारो पद रिक्त पडे हुये है किन्तु सरकार उन पदो पर नियुक्ति नहीं की रही है जिससे आम जनता को असुविधा हो रही है ।
राजस्थान आयुष महासंघ के रेखराज भट्ट ने कहा कि सरकार वार्ता में समहत मांगो पर आदेष प्रसारित नहीं कर रही है आयुष नर्सेज को चिकित्सा नर्सेज के समान ग्रेड पे नहीं दी जा रही है चिकित्सालयो में पद रिक्त पडे हुये तथा सुविधाओ का अभाव है सरकार इस ओर कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है जिससे आम जन को समस्याये हो रही है ।
प्रदर्षन-धरने को अनिल जैन, मनोज वर्मा, जितेन्द्र मोयल, महेष शर्मा, धमेन्द्र सिंह, प्रेरित गुप्ता, सुनिता यादव, प्रदेष महिला उपाध्यक्ष सुनिता सक्सैना, आयरिष रोज सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया ।
महासंघ के जिला मंत्री अषोक शर्मा ने प्रदर्षन मे आये सभी विभागो के कर्मचािरयो एंव वरिष्ठ नेेताओ का आभार व्यक्त किया ।

प्रहलाद शर्मा
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!