35 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित मुल्जिम गिरफतार

apradh samacharपुलिस थाना श्रीनगर में पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेषानुसार दौराने नाकाबन्दी थानाधिकारी उ0नि0रामलाल मय जाप्ता कुलदीप सिंह सउनि दिलीप कुमाररामकिषन, सांवरलाल, कानि0 2080 पिन्टु कुमावत,महिला सीता बैरवा के फारकिया कट एन एच 79ए श्रीनगर पर एक इनोवा कार नम्बर क्स्.3ब्. ।ड.1255 को रोका व चैक किया तो उसमें एक आदमी व एक औरत बैठे हुए मिले व गाडी की तलाषी ली गई तो उसमें एक टाट की बोरी में रखी हुई मिली जिसको चैक किया गया तो उसमें अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ मिला जिसका लाईसेन्स व परमिट मांगा तो नही होना बताया उक्त दोनों पुरूष व महिला को मौके पर ही गिरफतार किया जाकर नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम जगसीर उर्फ जग्गा पुत्र जगरूप सिंह उर्फ झुपा जाति मजबी सिख(हरिजन) उम्र 45 साल निवासी पक्का सिदा पुलिस थाना काल्या आली जिला सिरसा हरियाणा व महिला ने अपना नाम राणी कौर पत्नि जगसीर उर्फ जग्गा जाति मजबी सिख(हरिजन) उम्र 38 साल निवासी पक्का सिदा पुलिस थाना काल्या आली जिला सिरसा हरियाणा होना बताया जिनके कब्जे से मिले अवैध अफीम डोडा पोस्त चूरा को मौके पर ही जप्त किया जाकर वजन किया गया तो उसका वजन 35 किलो 250 ग्राम होना पाया गया व कार इनोवा को भी मौके पर जप्त किया गया आदि पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 133/2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान कृष्ण कुमार थानाधिकारी थाना नसीराबाद सिटीके द्वारा किया जा रहा है।

हरियाणा ब्राण्ड की 10 पेटी अग्रेजी अवैध शराब जंगल में पडी मिली
पुलिस थाना केकडी में किशनलाल पुत्र रामकरण जाति रैगर उम्र 40 साल निवासी भैरु गेट केकडी थाना केकडी जिला अजमेर मय अपने भाई श्री बाबुलाल पुत्र रामकरण जाति रैगर उम्र 40 साल निवासी भैरु गेट केकडी थाना केकडी जिला अजमेर ने उप.थाना होकर मौखिक बताया कि मेरा खेत माछोलाव तलाब केकडी है उसमे कुछ शराब के कार्टून व बोतल पडी है मौके पर श्री अनिल कुमार रैगर को छोडकर आये है आदि ईतला पर मन एसएचओ नेमीचन्द चौधरी मय हैड कानि.401 सुखराम , हैड कानि.387 शिवचरण ,कानि.517 शोभाराम , कानि 852 केदार मय सरकारी गाडी चालक कानि.1403 कालुराम मय अनुसधान बॉक्स मय सरकारी गाडी मय श्री किशनलाल , बाबूलाल के थाना हाजा से रवाना होकर समय 10.50 ए0 एम0 पर माछोलाव तलाब केकडी पहुचा जहॉ पर अनिल कुमार मौजुद मिला और देखा तो श्री किशनलाल के सरसो के खेत के पास खाडी खोदी हुई है उसमे छ अग्रेजी शराब के कार्टून व श्री किशनलाल के सरसो के खेत मे कुछ शराब की बोतल पडी नजर आई व आस पडोस मे देखा तो कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर नही आया आदि पर मुकदमा नम्बर 572/2017 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान की तलास जारी

चोरी के आरोपी को न्यायालय में पेष
पुलिस थाना मसुदा में प्रकरण सं. 171/17 धारा 379, 384 आई पी सी में मुल्जिमा सुगनी उर्फ छगनी पत्नि जयसिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी गारिया का बाडिया कानपुरा रावतान थाना मसूदा जिला अजमेर को गिरफतार कर न्यायालय पेष किया है।

सटटे की खाईवाली करता हुआ 1 मुल्जिम गिरफतार, 630 रूपये जप्त
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत आज दिनंाक 07.12.7 को मन थानाधिकारी अजयकंात पुनि के निर्देषन मे श्री ओमप्रकाष हैड कानि 154 मय जाप्ता द्वारा तारागढ रोड आबकारी ऑफिस के पास पुलिया के पास बनी दिवार अजमेर पर दबिष मौके पर सटटे की खाईवाली कर रहे मुल्जिम श्री आषिक पुत्र श्री निसार मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी गली नं. 1 चिष्तीनगर खानपुरा पुलिस थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से 630 रू व सटटा पाना जप्त कर मु0न0 331/17 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
मु0न0 278/17 धारा 341, 323, 143, 354 (ख), 509 ताहि0 मे 3 मुल्जिम गिरफतार

पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में दर्ज 278/17 धारा 341, 323, 143, 354 (ख), 509 ताहि0 मे मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर अष्लील हरकते वाले मुल्जिमान 1.मनोज उर्फ मौ0 ईकबाल पुत्र अभय सिंह जाति सांसी निवासी यूआईटी कॉलोनी अजयनगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर, 2 पन्ना सिंह पुत्र अभय सिंह जाति सांसी निवासी भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर 3 राजकुमार उर्फ मन्नु पुत्र श्री टीकमचन्द जाति कोली निवासी गौतम नगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर को श्री मुकेष कुमार सउनि द्वारा आज दिनंाक 07.12.17 को गिरफतार किया गया।

शांति भंग के आरोप में 13 गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में गैरसायल रवि मेहरा पुत्र चन्द्रशेखर जाति मेहरा उम्र 24 साल निवासी शांतिपुरा एल0आई0सी. कॉलोनी अजमेर द्वारा शंातिपुरा एल.आई.सी. कॉलोनी अजमेर में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- बन्ना लाल पुत्र सुखराम जाति ओड उम्र 28 वर्ष निवासी ओड बस्ती अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 2- सुखराम पुत्र भवंरलाल जाति ओड उम्र 70 वर्ष निवासी ओड बस्ती अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 3- गजानंद पुत्र श्री सुखदेव जाति ओड उम्र 38 वर्ष निवासी ओड बस्ती अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 4- मंगल पुत्र बाबुलाल जाति ओड उम्र 35 वर्ष निवासी ओड बस्ती अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 5- गणपत पुत्र सुखदेव जाति ओड उम्र 25 वर्ष निवासी ओड बस्ती अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 6- राधेष्याम पुत्र बाबुलाल जाति ओड उम्र 40 साल निवासी ओड बस्ती अजयनगर 7- नैना राम पुत्र रामदयाल जाति ओड उम्र 42 वर्ष निवासी ओड बस्ती अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 8- श्री विक्रम कठूवाल पुत्र श्री श्याम जाति कुठवाल उम्र 32 साल निवासी गांव भानूचौक जिला सुरसरी नेपाल हाल धोलाभाटा थाना अलवरगेट अजमेर 9- श्री विषाल भंडारी पुत्र श्री चन्द्रबहादुर भंडारी जाति भंडारी उम्र 22 साल निवासी धारापानी जिला सुरकत नेपाल हाल धोलाभाटा थाना अलवरगेट अजमेर 10- श्री जोगेन्द्र कुमार पुत्र श्री धनजय पांडे जाति ब्राहम्मण उम्र 22 साल निवासी दुपाड थाना दुपाड जिला बलिया युपी हाल हाल धोलाभाटा थाना अलवरगेट अजमेर 11-श्री चांदमल पुत्र श्री शांतीलाल जाति सांसी उम्र 40 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 12- श्री विनोद पुत्र श्री रमेष चंद जाति सांसी उम्र 34 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।

दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम को धमकी देने वाला खादीम गिरफतार
पुलिस थाना दरगाह में डा मोहम्मद आदिल पुत्र अब्दूल रहीम जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी गोपालगंज चन्द्रप्रभु मन्दिर के पास थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ हाल सहायक नाजिम दरगाह कमेटी अजमेर ने एक रिपोट इच्चु मिया उर्फ सैयद इशाक के विरूद्व रिपोर्ट दी कि उक्त व्यक्ति द्वारा मूझ लोक सेवक को मारने पीटने एवं टागे तोडने की धमकी दी एवं दरगाह परिसर में अतिक्रमण कर रखा है जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसधान आरम्भ किया गया व पुलिस अधीक्षक अजमेर राजेन्द्रसिह के निर्देषन मे थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह सीआई के नेतृत्व में टीम द्वारा इच्चु मिया उर्फ सैयद इशाक पुत्र सैयद मोहम्मद हारूण चिष्ती जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी हारून मन्जिल इमामबाडा दरगाह अजमेर को आज दिनांक 6.12.17 को गिरफ्तार किया गया । जिससे उक्त मामले में पुछताछ जारी है।

error: Content is protected !!