केकड़ी को जिला बनाने के लिए धरना

IMG_20171216_120330केकड़ी जिला बनाओ समिति द्वारा अपनी मांग पूरी करवाने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय परिषर में आज तीसरे दिन भी साप्ताहिक धरना जारी रहा।आज धरने पर देवेन्द्र पारीक-गोपाल धाकड़-राकेश चौधरी-रामराज चा ढा-एड कर चौधरी धरने पर बैठे।
रामावतार सिखवाल ने बताया कि प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि केकड़ी जिला बनने की अनेक अहर्ताएं रखता है।यथा जिला परिवहन कार्यालय-जिला स्तरीय अस्पताल-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय-सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय सहित अनेक अन्य कार्यालय वर्तमान में केकड़ी में कार्यरत है।इसके अलावा क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से भी40किलोमिटर की परिधि पर्याप्त है।वर्तमान में जिला मुख्यालय अजमेर लगभग100 किलोमीटर दूर स्थित होने के कारण केकड़ी का समुचित विकास नही हो पा रहा है।आमजन को प्रतिदिन अपने रोजमर्रा के कामो से100किमी दूर अजमेर जाना पड़ता है जिससे धन और समय का अपव्यय होता है तथा विकास की गति भी प्रभावित होती है। केकड़ी को जिला बनाने से संसदीय उप चुनाव सहित आगामी विधान सभा चुनाव में भी राजनीतिक दलों विशेष रूप से सत्ताधारी पक्ष को आमजन का भरपूर समर्थन मिल पायेगा।

error: Content is protected !!