गुजरात में राष्ट्रवाद और मोदी के करिश्मे की जीत – देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्री ने जताई गुजरात व हिमाचल प्रदेश की जीत पर खुशी
कहा- अजमेर लोकसभा उपचुनाव मंें भी भारी मतो से जीतेगी भाजपा

प्रो. वासुदेव देवनानी
प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 18 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत राष्ट्रवाद और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे की जीत है यह जीत बूथ और पन्ना प्रमुखों के सृदृढ मैनेजमेन्ट और भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों की जीत है। गुजरात में छठी बार जनादेश देकर जनता ने दिखा दिया है कि वो विकास के साथ है। हम आगामी दिनों में अजमेर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में भी भारी मतो से जीतेंगे।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि गुजरात में जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के कामकाज और देश को आगे ले जाने की सोच पर मोहर लगाई है। भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रवाद आम जनता की सोच के साथ चल रहा है भाजपा ने जिस तरह गुजरात और देश को विकास के पथ पर आगे बढाया । प्रधानमंत्री ने जिस तरह पूरी दुनिया में देश का मान बढाया उसे देखते हुए जनता ने फिर से हमे चुना। यह जीत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की संगठन को मजबूत रख कर बूथ और पन्ना प्रमुख बनाने की रणनीति की भी जीत है। कांगेेस ने जिस तरह सदैव भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति का सहारा लिया इसलिए मतदाताओं ने उसे फिर से नकार दिया। श्री देवनानी ने कहा कि आगामी अजमेर लोकसभा उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी इसी तरह जीत दर्ज करेगी। उन्होेने कार्यकर्ताओ को जीत की बधाई देते हुए आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आहवान किया।

error: Content is protected !!