ब्यावर उपकारागृह का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

beawar-samacharब्यावर, 19 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा मंगलवार को उपकारागृह ब्यावर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक प्राधिकरण अजमेर के पूर्णकालिक सचिव राकेश गोरा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपकारागृह में उपजेलर भोजासिंह, हेड कॉन्स्टेबल गोरधन सिंह एवं मेल नर्स महेन्द्रसिंह आदि उपस्थित पाये गये। साथ ही 80 पुरूष बंदी विचारधीन मिले। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का अवलोकन कर इन आउट रजिस्ट्रर की जांच एवं डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया गया। बैरिकों व भोजनशाला की, उपलब्ध दवाईयों की व्यवस्था देखी गई। उन्होंने उपस्थित बंदियों से वार्ता कर ,जेल अपील के बारे में, विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया एवं निशुल्क वकील किस प्रकार उपलब्ध कराया जाता है। इसके बारे में जानकारी प्रदान की तथा बंदियों द्वारा किये गये प्रश्नों का समाधान किया। कानूनी सेवा क्लीनिक की व्यवस्था का जायजा लिया। विधिक साक्षरता में बंदियों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।–00–

error: Content is protected !!