मीनू स्कूल में मनाया क्रिसमस पर्व

IMG-20171219-WA0048दिनाँक 19/12/2017 मीनू स्कूल में क्रिसमस पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. एन्टोनी (जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय,अजमेर)व विषिश्ट अतिथियों के.बी.षर्मा (निदेषक संचार मंत्रालय) गोपीचन्दद जी अग्रवाल (समाज सेवी) के.श्री निवास मूर्ति, उशा जी गोयल (समाज सेविका) देवकीनन्दन जी (समाज सेवी) ललीता षर्मा (समाज सेविका) डॉ. राकेष षर्मा (मित्तल अस्पताल अजमेर) योगेष सारस्वत (समाज सेवी) का स्वागत क्षमा आर कौषिक (संस्था सचिव कार्यकारी) आदि द्वारा किया गया । वोकेषनल कक्षा के विद्यार्थियों ने वेस्ट मेटेरियल द्वारा सजावट सामग्री बनाकर सजावट प्रस्तुत कार्य किया गया । तरूण षर्मा षिक्षा उपनिदेषक ने संस्थागत जानकारी प्रस्तुत कर षिक्षण प्रषिक्षण और सामाजिक कार्यक्रमों केे आयोजन के महत्व से अवगत करवाकर सम्मिलित षिक्षा की जानकारी दी । सभी अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर क्रिसमस पर्व की बधाई दी गई ।
फादर जे.के षर्मा द्वारा क्रिसमस पर्व की जानकारी दी तथा प्रभु यीषु के सन्देष बताये । स्पेषल ओलम्पिक भारत द्वारा आयोजित राश्ट्रीय प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग में 300 मीटर ,100 मीटर व रीले रेस में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक जीतने के उपलक्ष में दिव्यांग छात्र फाल्गुन व कोच रामेष्वर प्रजापति का माला पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में क्रिसमस पर्व पर दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रभु यीषु की झांकी सजाई गई जिसमें वंषिका ,राहुल ,हेमन्त रैगर,हेमन्त चौहान,यष सिंदल,अंषुल अंष आदि ने प्रभु यीषु के परिवार का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया अभिभावक जगदीष प्रसाद द्वारा विद्यालय में म्यूजिक सिस्टम भेंट किया गया । अन्त में संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी द्वारा क्रिसमस पर्व की बधाई देकर आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया व इस कार्यक्रम में सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी ।

error: Content is protected !!