उपचुनाव जीतने में भाजपा आईटी टीम की मुख्य भूमिका रहने वाली है

WhatsApp Image 2017-12-22 at 3.37.14 PM (1)आज दिनांक 22-12-2017 को मसूदा विधानसभा क्षेत्र की आईटी विभाग की संयुक्त बैठक अखाड़ा बालाजी के प्रांगण में की गयी जिसमें मुख्य अतिथि अजमेर शहर आईटी संयोजक अनुपम जी गोयल,अजमेर देहात आईटी जिला संयोजक सर्वेश्वर जी शास्त्री, नसीराबाद विधानसभा आईटी प्रभारी मनोज जी बेरवा मसूदा मंडल अध्यक्ष हरि सिंह जी राठौड़ उपाध्यक्ष खुमान सिंह महामंत्री मनोज जी जटिलिया विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण रायका की अध्यक्षता में हुई

आईटी सेल के पदाधिकारियों व सदस्यों से वार्तालाप किया और बताया कि अजमेर लोकसभा उपचुनाव जीतने में भाजपा आईटी टीम की मुख्य भूमिका रहने वाली है क्योंकि 21वी सदी का समय सूचना तकनीक का समय है सोशल मीडिया पर पार्टी के विचारों व केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक प्रत्येक एंड्रॉयड यूजर तक पहुंचाने का कार्य आई टी सेल की टीम को करना है व समाज के सभी वर्गों में भी यह संदेश जाना चाहिए कि भाजपा एक मर्यादित व अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है व साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुस्तक विजन-20-20 का मूल उद्देश्य को सार्थक करने का सही समय है जिसके तहत अपने विचारों को सूचना में बदलने का समय है जिसके तहत हम संगठन और उससे जुड़ी हर बात को आम जन तक पहुंचा सकते हैं उन्होंने यह भी बताया कि अजमेर देहात और शहर के प्रत्येक मंडलों पर 100 मतदाताओं आईटी सेल से जोड़ने का कार्य करना होगा वह इसी क्रम में मंडल व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन आयोजित करवाने हैं

अजमेर देहात के जिला IT संयोजक सर्वेश्वर जी शास्त्री ने आईटी सेल टीम को सोशल मीडिया के विभिन्न प्रारूप जिसमें Facebook WhatsApp Twitter व इंस्टाग्राम को प्रतिदिन अपडेट व सफल संचालन के लिए टिप्स दिए व विपक्षी पार्टियों द्वारा सोशल मीडिया पर भाजपा की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा जिसका मर्यादित व संयमित भाषा में पलट वार कर अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त करना है और आईटी सेल की टीमों को संयुक्त रूप से मिल कर कार्य करना है जिससे चुनाव के दौरान पार्टी के विचारों व संदेशों को आसानी से कम समय में जनता का जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा सके
अजमेर शहर जिला आईटी संयोजक अनुपम जी गोयल ने बताया कि सरकार की योजनाओं को प्रतिदिन जनता के बीच में ऑडियो वीडियो चित्र व संदेश के माध्यम से IT सेल के द्वारा भेजने का कार्य करना है जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मिल सके यही पार्टी का धेय्य है और उन्होंने WhatsApp Facebook पर योजनाओं को कैसे आम जन तक पहुंचाएं उसका उसके निस्तारण बतलाएं

नसीराबाद विधानसभा आईटी प्रभारी मनोज जी ने मंडल बेरवासंयोजक व सहसंयोजक को आईटी सेल को आगामी अजमेर लोकसभा उपचुनाव को लेकर आईटी सेल के संगठनात्मक ढांचे की जल्द से जल्द मीटिंग कर और मजबूत करना है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में आईटी सेल की प्रत्येक इकाइयां सक्रिय रुप से कार्य करती रहे इसकी जानकारी दी
मसूदा विधानसभा IT प्रभारी लक्ष्मण रायका ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बतलाया की मसूदा क्षेत्र के सभी मंडल स्तर तक IT सेल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और उन्होंने यह भी बताया कि दिशा निर्देशों को निश्चित समय में पूरा करने का आश्वासन दिया व वह अजमेर से पधारे पदाधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया

बैठक में मसूदा क्षेत्र के सभी मंडल आईटी संयोजक लेखराज सिंह रावत. गणेश खारोल बलवीर सिंह चौहान अश्विनी शर्मा व सह संयोजक महेंद्र जाट संजीव सुखदेव जी रावत आईटी व सभी मंडलों के आईटी सहसंयोजक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!