मिश्रा तथा गुर्जर “मैन ऑफ द मंथ“ पुरस्कार से सम्मानित

श्री राजीव लोचन मिश्रा एस एस ई(रेलपथ) राणा प्रताप नगर तथा श्री विजेंद्र गुर्जर फाटक वाला हमीरगढ को ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ (मैन ऑफ द मंथ) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

Rajeev lochan mishra
Rajeev lochan mishra
virendra gujar
virendra gujar
श्री राजीव लोचन मिश्रा एस एस ई(रेलपथ) तथा श्री विजेंद्र गुर्जर को कार्य के प्रति निष्ठा, लगन, पूर्ण सजगता तथा इस उत्कृष्ट कार्य के लिये मंडल रेल प्रबन्धक महोदय श्री पुनीत चावला ने इन्हें अजमेर मंडल का ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जितेन्द्र मीणा तथा मंडल इंजीनियर श्री सतीश मीणा ने भी इन दोनों कर्मचारिओं की कर्तव्यनिष्ठा व कार्य के प्रति सजगता की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
श्री राजीव लोचन मिश्रा एस एस ई (रेलपथ) द्वारा राणा प्रताप नगर व देबारी स्टेशनों के बीच स्थित सुरंग में ट्रैक सुधार कार्य को काफी परिश्रम व योजनाबद्ध तरीके से कर इस मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से संरक्षित किया गया l राजीव लोचन मिश्रा द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए माह अक्टूबर 2017 का उत्त्कृष्ट कर्मचारी का पुरस्कार दिया गयाl
इसी प्रकार हमीरगढ़ स्टेशन पर तैनात श्री विजेंद्र गुर्जर फाटक वाला दिनांक 31-10-2017 को हमीरगढ़ स्टेशन यार्ड में स्थित यातायात समपार फाटक संख्या 73 सी पर रात्रि ड्यूटी में तैनात थेl श्री विजेंद्र गुर्जर द्वारा रेलवे स्टेशन मास्टर को 10:15 बजे सूचित किया गया कि किलोमीटर 149/0-1 पर रेल फ्रेक्चर हो गया हैl स्टेशन मास्टर हमीरगढ़ द्वारा तुरंत कंट्रोल के माध्यम से इंजीनियरिंग विभाग को सूचना दी गईl इजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर बजे पहुंच गए रेल फ्रेक्चर को दुरुस्त कर दिया तत्पश्चात एहतियातन 10 किलोमीटर प्रति घंटा की प्रतिबंधित गति से सवारी गाड़ी संख्या 22996 को इस मार्ग से गुजारा गयाl
इस प्रकार श्री विजेंद्र गुर्जर ने अपनी तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़ा हादसा होने से बचाया l श्री विजेंद्र गुर्जर द्वारा किए गए इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें भी माह अक्टूबर 2017 का उत्कृष्ट कर्मचारी घोषित कर सम्मानित किया गयाl
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!