छात्रा केडेट्स ने की नारेली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग

अजमेर। अखिल भारतीय गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन 2012 के तहत रविवार को देशभर के विभिन्न हिस्सों से आई छात्रा कैडेट्स ने नारेली की दुर्गम पहाडियों में ट्रेकिंग का अनुभव लिया। नारेली टेकिंग का सुन्दर दृश्य देखकर सभी कैडेट्स अभिभूत हो गये। जय शिवाजी, जय भवानी, नारी बढ़ेगी, देश बढ़ेगा जैसे नारों के साथ नारेली तीर्थ गुंजायमान हो गया। इस अभियान में उड़ीसा, पश्चिमी बंगाल, मध्यप्रदेश, चंडीगढ, सिक्किम, उत्तराखंड, लेह-लद्दाख और राजस्थान की 250 छात्राओं ने ट्रेकिंग की। राजस्थान एनएनसीसी के उपमहानिदेशक एयर कमांडोर राधा कृष्णन शंकर ने फीता काटकर हरी झंडी दिखा कर कैडेट्स को रवाना किया। कमांडोर शंकर ने कैडेट्स की कुशलता की कामना करते हुए अभियान की सराहना की और कहा कि देश की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। इस मौके पर ट्रेक मैनेजर कर्नल ईशविन्दर सिंह सहदेवा, कैप्टेन संजीव कपुर, कैप्टेन स्वाथी शेखावत, लेटिनेंट एस.के. अरोड़ा ने छात्रा कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।
इससे पूर्व शनिवार शाम राजकीय महाविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने हर प्रदेश की लोक संस्कृति के गीतों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएनसीसी के उपमहानिदेशक एयर कमांडोर राधा कृष्णन शंकर ने अभियान में कराई गई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ कैडेट का खिताब पश्चिम बंगाल की अंडर ऑफिसर मधुमिता को दिया गया। खो-खो और वालीबाल में पहला खिताब राजस्थान को व दूसरा पंजाब को प्रदान किया गया।
error: Content is protected !!