प्रथम दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया

ajmer parliyament byelectionअजमेर, 3 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। प्रथम दिन किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी। नाम निर्दशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर (जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर) को या श्री कैलाशचंद शर्मा (अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अजमेर) सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा लोक अवकाश को छोड़कर प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच कार्यालय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर में परिदत्त किए जा सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 जनवरी गुरूवार को की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम वापस 15 जनवरी सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक ले सकेंगे। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 29 जनवरी 2018 को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे के बीच मतदान होगा।

मुद्रक निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करें

अजमेर, 3 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, उनके समर्थकों/कार्यकर्ताओं, व्यक्तियों, संगठनों, संस्थाओं द्वारा ऎसे पेम्पलेट, पोस्टर विज्ञापन, हैंडबिल आदि प्रकाशित कराने हेतु मुद्रित कराया जाना संभावित है, जो किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थी के पक्ष या विपक्ष में चुनाव अभियान को प्रोत्साहित करने वाले हो सकते है, ऎसे पेम्पलेटों, पोस्टरों इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट, अजमेर द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के प्रावधानों के निर्देशानुसार पालना सुनिश्चित किए जाने हेतु जिले के समस्त मुद्रणालयों को निर्देशित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन/अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जिसमें सुसंगत नियमों के अधीन मुद्रणालयों के अनुज्ञापत्र को समाप्त किए जाने की कार्यवाही भी शामिल है। उन्होंने समस्त मुद्रणालयों से अपेक्षा की कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें।

लोकसभा उपचुनाव

संसदीय क्षेत्र में 1907 मतदान केन्द्र बनेंगे

अजमेर, 3 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए संसदीय क्षेत्र में कुल एक हजार 907 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि सर्वाधिक मतदान केन्द्र मसूदा विधानसभा में 280 बनाए जाएंगे। जबकि किशनगढ़ में 265, पुष्कर में 238, अजमेर दक्षिण में 188, अजमेर उत्तर में 177, नसीराबाद में 230, केकड़ी में 263 तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र में 266 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

2335 सर्विस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

अजमेर, 3 जनवरी। अजमेर संसदीय उपचुनाव के लिए कुल 2 हजार 335 सर्विस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि कुल सर्विस मतदाताओं मे से 2 हजार 308 पुरूष तथा 27 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 489 सर्विस मतदाता हैं। जिनमें 483 पुरूष व 6 महिला मतदाता है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में कुल 530 सर्विस मतदाता है। जिनमें 526 पुरूष व 4 महिला मतदाता है। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल 170 सर्विस मतदाता है। जिनमें 166 पुरूष व 4 महिला मतदाता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 सर्विस मतदाता है। जिनमें 92 पुरूष व 3 महिला मतदाता है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 297 सर्विस मतदाता है। जिनमें 297 पुरूष मतदाता है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 343 सर्विस मतदाता है। जिनमें 340 पुरूष व 3 महिला मतदाता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 127 सर्विस मतदाता है। जिनमें 123 पुरूष व 4 महिला मतदाता है तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र में कुल 284 सर्विस मतदाता है। जिनमें 281 पुरूष व 3 महिला मतदाता है।

लोकसभा उपचुनाव के लिए 27 प्रकोष्ठों का गठन, तैयारियां शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश

अजमेर, 3 जनवरी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के सुचारू संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने 27 प्रकोष्ठ गठित किए हैं। इन सभी प्रकोष्ठों में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन गठित रिटर्निंग ऑफिसर प्रकोष्ठ में रिटर्निंग ऑफिसर श्री गौरव गोयल, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, अति. कलक्टर (प्रशासन) सहायक प्रभारी सुश्री टीना डाबी आई.ए.एस (प्रशिक्षु), श्री मनोज शर्मा, कोषाधिकारी, कुशल चन्द चौधरी सहायक विधि परामर्शी, महा निरीक्षक पंजियन एवं मुद्राक विभाग राजस्थान, श्री सी.पी. टेलर जिला राजस्व लेखाकार कलेक्ट्रेट अजमेर एवं श्री नन्द किशोर बाकोलिया, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कलेक्टे्रट को शामिल किया गया है।

इसी तरह निर्वाचन शाखा में प्रभारी अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, अति. कलक्टर (प्रशासन) अजमेर सहायक प्रभारी अधिकारी, सुश्री टीना डाबी आई.ए.एस (प्रशिक्षु) श्री आलोक जैन, प्रोटोकॉल ऑफिसर, श्रीमती अदित्या सिंह तहसीलदार निर्वाचन को शामिल किया गया है।

इसी प्रकार ई.वी.एम. व वी.वी.पेट तथा जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री संजय माथुर जिला रसद अधिकारी, अजमेर, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर,, सहायक प्रभारी अधिकारी, श्री रोहित मिश्रा, सह-आर्चाय, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर, डॉ. राकेश राठी, विभागाध्यक्ष कम्प्युटर विभाग, राजकीय अभियांतिर््की महाविद्यालय, श्रीमती सुनिता यादव, तहसीलदार, राजस्व मण्डल, श्री तेजा सिंह, एडीआईओ एनआईसी, श्री प्रदीप मेहरोत्रा व.व्या. डाईट, मसूदा को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मजिस्ट्रेट/माईक्रों पर्यवेक्षक नियुक्ति एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री अरविन्द सेंगवा अति. कलक्टर (शहर) अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री कुशल चन्द चौधरी सहायक विधि परामर्शी, महानिरीक्षक पंजियन एवं मुद्राक विभाग राजस्थान,अजमेर, श्री एन. के. बाकोलिया, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कलेक्ट्रेट, अजमेर को लगाया गया है।

इसी प्रकार मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी .श्री अशोक कुमार, चतुर्थ उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकारण अजमेर, श्रीमती वन्दना खोरवाल महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर वृत अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी

श्री अंकुर गोयल, डीआईओ एनआईसी, अजमेर को लगाया गया है।

इसी प्रकार स्वीप प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी उपायुक्त (प्रशासन) नगर निगम अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री टीना डाबी आई.ए.एस (प्रशिक्षु), श्री तेजपाल उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्प्, अजमेर, श्रीमती दर्शना, अति. जिला शिक्षा अधिकारी,माध्यमिक (प्रथम), अजमेर को लगाया गया है।

इसी प्रकार रूट चार्ट एवं वर्किग कॉपी प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्रीमती दिप्ती शर्मा

उप सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री विनोद कुमार क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, श्री विनय शर्मा जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) को लगाया गया है।

इसी प्रकार सरकारी एवं निजी वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री अरविन्द सेंगवा,

अति. जिला कलक्टर शहर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री विनोद कुमार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,, श्री प्रकाश टहलियानी जिला परिवहन अधिकारी, श्री अनिल पण्ड्या जिला परिवहन अधिकारी, केकड़ी, श्री तिर््लोक चंद मीना जिला परिवहन अधिकारी, ब्यावर, श्री अरूण कुमार माथुर जिला परिवहन अधिकारी, किशनगढ़ को लगाया गया है।

इसी प्रकार आचार संहिता प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री अबू सूफियान चौहान अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री सूर्यप्रकाश दौसाया वरिष्ठ विधि अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर को लगाया गया है।

इसी प्रकार चुनाव नियंत्रण कक्ष एवं वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री एन.एल. राठी

जिला आबकारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री सरस्वती बुन्देल सीडीपीओ श्रीनगर को लगाया गया है।

इसी प्रकार लाईट, माईक टेन्ट प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता आयुक्त नगर निगम, अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री दिलीप शेखावत, सहायक लेखाधिकारी जिला परिषद, अजमेर, श्री गोविन्द ननवानी सहायक लेखाधिकारी जिला परिषद, अजमेर, श्री एस. के. काबरा अधीक्षण अभियन्ता, सा0 नि0 विभाग वृत, श्री दीपक भार्गव, अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड को लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि स्ट्राँग रूम एवं मतगणना केन्द्र का चयन तथा व्यवस्था प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री हेमन्त स्वरूप माथुर उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री अंजना सहरावत, भूमी अवाप्ती अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर, श्री एस. के. काबरा अधीक्षण अभियन्ता, सार्व. निर्मा. विभाग वृत अजमेर, श्री दीपक भार्गव, अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड, अनूप टण्डन, अधिशाषी अभियन्ता, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी भगवत सिंह राठौड़ उपसचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, श्री नाथूलाल राठी जिला आबकारी अधिकारी, अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी, श्री भगवती प्रसाद शर्मा ए.सी.पी. कलेक्ट्रेट अजमेर, श्री अनिल गुप्ता सहायक विधि परामर्शी मा. शि. बोर्ड, राजस्थान अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह डाकमतपत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री किशोर कुमार उपनिदेशक, (क्षेत्रिय) स्थानिय निकाय विभाग, सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री टीना डाबी आई.ए.एस (प्रशिक्षु), श्रीमति रश्मि बिस्सा वरीष्ठ लेखाधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर, श्री श्याम सुन्दर राठी

सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) ,अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह मतपत्र, मुद्रण प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री मनोज शर्मा कोषाधिकारी, अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री हरिराम अग्रवाल सहायक लेखाधिकारी कोषालय, अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह लेखा सम्बन्धी कार्य में प्रभारी अधिकारी श्री ओमप्रकाश बैरवा मुख्य लेखाधिकारी

नगर निगम अजमेर, श्री हीरालाल जाट वरिष्ठ लेखाधिकारी, कलेक्ट्रेट अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी महावीर चन्द गंगवाल लेखा अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा जाँच प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री अबू सूफियान चौहान अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय, अजमेर, श्रीमती आनन्द आशुतोष वित्तीय सलाहकार

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री हेमन्त कुमार गुप्ता अति. कोषाधिकारी, अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह पीओएल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्थाएें / मतदान सामग्री प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री विनय शर्मा जिला रसद अधिकारी (द्वितीय), अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री मोहम्मद सादिक प्रवर्तन अधिकारी, जिला रसद कार्यालय अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री एन. एल. राठी जिला आबकारी अधिकारी, अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री गिरवर शर्मा सहायक आबकारी अधिकारी, अजमेर, श्री धर्मपाल मेहला राज्य कर अधिकारी, घट प्रथम वृत प्रतिकरापवंचन सयुक्त आयुक्त (प्रशासन)

राज्य कर विभाग अजमेर, श्री बी. एस. मीणा, उपपंजीयक द्वितीय, अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह यात्रभत्ता भुगतान (लेखा) प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री आलोक सैनी उप वित्तीय सलाहकार महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शर्मा लेखाधिकारी आयुर्वेद निदेशालय, श्री राजेन्द्र शर्मा, स्थानीय निधी अंकेक्षण विभाग अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह सांख्यिकी प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री मुरलीधर दायमा सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सांख्यिकी विभाग अजमेर को लगाया गया है।

इसी तरह निक द्वारा समस्त प्रकार की सूचनाऎं संप्रेषण व लाईव वेबकास्ट प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, आयुक्त नगर निगम अजमेर, सुश्री टीना डाबी, आई.ए.एस (प्रशिक्षु), सहायक प्रभारी अधिकारी श्री अंकुर गोयल, डीआईओ एनआईसी, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, एसीपी कलेक्ट्रेट, अजमेर, श्री तेजा सिंह एडीआईओ एनआईसी अजमेर रहेंगे।

इसी तरह मीडिया एवं निर्वाचन मार्गदर्शिका मुद्रण प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी, उपनिबंधक राजस्व मण्डल अजमेर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री महेश शर्मा, उपनिदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, अजमेर, श्री भानुप्रताप गुर्जर, पी.आर.ओ. सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, श्री सन्तोष प्रजापति ए.पी.आर.ओ. सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग रहेंगे।

इसी तरह पास बैजेज एवं अधिकारियों के ठहराने की व्यवस्था प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, आयुक्त नगर निगम अजमेर, श्री गजेन्द्र सिंह रलावता उपायुक्त नगर निगम, अजमेर रहेंगे। इसी तरह साफ सफाई आवास व्यवस्था प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता आयुक्त

नगर निगम, अजमेर को लगाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र स्तर पर व्यवस्था हेतु प्रकोष्ठ में संबधित विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी होंगे।

error: Content is protected !!