बूथ का कार्यकर्त्ता ही होगा प्रत्याशी – भदेल

IMG_5173अजमेर 3 जनवरी ॥ अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के झलकारी बाई मण्डल की एक आवश्यक बैठक महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल जी की अध्यक्षता में होटल दाता इन्न में संपन्न हुई ॥

भदेल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की बूथ का कार्यकर्त्ता ही भाजपा का प्रत्याशी है ॥ भाजपा का कार्यकर्त्ता ही भाजपा के चुनाव की नींव हैं॥ आने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ मंत्री महोदय ने रणनीति तैयार करी ॥ उपचुनाव के अनुसार मंत्री महोदय ने जनसंपर्क के लिए कार्यकर्ताओ को समय निशिचत करने को कहा व साथ ही मतदाता सूचि का पूर्ण रूप से सर्वे करने को कहा ॥ बूथ पदाधिकारी बूथ पर अपनी समितियों को लेकर बैठे व सूचियों के अनुसार पन्ना प्रमुख बनावे ॥ भदेल ने कार्यकर्ताओ को नव मतदाता पंजीकरण अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए व साथ ही नए मतदाताओ को ऑनलाइन पैनल से मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने का आग्रह किया ॥
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कार्यकर्ताओ को आने वाले उपचुनाव के लिए जनसंपर्क कर सरकार की विभन्न कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुचाने को कहा॥ व हर मतदाता वोट दे इससे कार्यकर्ताओ को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ॥
कार्य्रक्रम में पार्षद सुरेन्द्र शेखावत , झलकारी बाई मण्डल के अध्यक्ष बलराज कच्छावा , पार्षद मोहन राजोरिया , पूर्व पार्षद पवन बैरवा, पार्षद संतोष मौर्या , गंगा सिंह, विशाल , रेनू शर्मा , राजेश गडवाल , सोनू माखीजानी , नितेश आत्रे , राजेश भाटी , कारन सिंह राठोड़ , रेवती परसाद , आनंद प्रकाश शर्मा , चन्द्र प्रकाश शर्मा , तेज सिंह , सीमा गोस्वामी , कृष्णा सोनी , हेमंत सांखला , दिनेश चौहान , कमलेश बुन्देल, विनोद बागोरिया , गजेन्द्र कुमार , देवी शंकर , मनीष चौहान सभी मण्डल पदाधिकारी व सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे ॥

error: Content is protected !!