नारी शाला चैयरमेन भारती श्री वास्तव के नेतत्व में सभी व्यापारी बंधू ने पुलिस उप अधीक्षक ट्राफिक प्रीती चौधरी से मुलाकात कर अपनी समसयाओ से अवगत कराया एव ये मांग रखी की यदि ट्रेन के समय व सिग्नल को ट्राफिक दबाव के समय ; सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2, बजे तक एवं शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक छूट दी जाये और क्लॉक टावर के सामने ट्राफिक चौराहा चालू करवा दे तो इससे आमजन जायरीन व व्यापारी वर्ग को हो रही असुविधा से थोड़ीराहत महसूस होगी , भारती श्री वास्तव ने बताया की ट्राफिक सिग्नल की लाईटे बंद पड़ी है जिसके कारण क्षेत्रीय लोगो के आलावा बाहर से आए जायरीनों को भी इस बिगड़ी वयवस्था के चलते मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हे एव दुर्घटना की सम्भावना भी बनी रहती हे
पुलिस उप अधीक्षक ट्राफिक प्रीती चौधरी ने सभी को बताया की आपकी ये मांग जिला प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष जल्द से जल्द रख दी जायेगी ज्ञापन देने वालो में नारी शाला चैयरमेन भारती श्री वास्तव ,रियाज अहमद मंसूरी ,अतुल महेता ,विकर्म जैन ,हरीश ,कमल ,मनीष ,और मदारगेट व्यापारी संघ , श्री बालाजीमंदिर व्यापारी संघ,पड़ाव व्यापारी संघ,सिनेमारोड़ व्यापारी संघ ,,कवंडरसपुरा व्यापारी संघ ,अनाज मंडीव्यापारी संघ ,डिग्गी बाजार व्यापारी संघ ,आदि लोग मौके पर मौजूद थे
