साहित्य अकादमी की नाट्यलेखन कार्यशाला 9 जनवरी को

नाट्यलेखन के गुर सिखाएंगे विख्यात रंगकर्मी अशोक राही

ashok rahi 2अजमेर/राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा युवापीढ़ी में साहित्य के प्रति अभिरूचि जाग्रत करने और नये रचनाकारों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से प्रारंभ की गयी लेखन कार्यशालाओं की श्रंखला की तृतीय कड़ी में मंगलवार 9 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे सोफिया कॉलेज में नाटक विधा पर केन्द्रित ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला एवं प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक डॉ पूनम पाण्डे ने बताया कि ‘नाट्यवृंद‘ संस्था की सहभागिता से हो रही कार्यशाला में अपनी विशेष शैली के नाटकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रंगकर्मी अशोक राही छात्राओं को नाट्यलेखन के गुर सिखाएंगे। इनकी लिखित फिल्म ‘हंसुली‘ भी बहुत लोकप्रिय हुई है।
कार्यशाला समन्वयक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता सियाल के अनुसार प्रथम सत्र में नाट्य विशेषज्ञ डॉ आयुष्मान गोस्वामी, डॉ शमा खान और उमेश कुमार चौरसिया प्रतिभागी छात्राओं को नाटक लिखने का विधिवत प्रशिक्षण देंगे। द्वितीय सत्र में लघु नाटक लेखन प्रतियोगिता होगी, जिसमें श्रेष्ठ नाटकों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य अतिथि मदस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के डीन प्रो नगेन्द्र सिंह होंगे तथा अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सिस्टर पर्ल करंेंगी। लघुफिल्मकार उपेन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे तथा डॉ अनीता सखलेचा और संदीप पांडे सहयोगी होंगें। इस अवसर पर मुम्बई फिल्म उद्योग से जुड़े प्रकर्ष गुंजल सहित उमेश कुमार चौरसिया व उपेन्द्र शर्मा द्वारा निर्देशित लघुफिल्में भी दिखायी जाएंगी।
डॉ पूनम पाण्डे
संयोजक
संपर्क-9828792720

error: Content is protected !!