मतदान करने के लिए युवाओं को किया जागृत

मैं भी मतदान करूंगा नाटक का हुआ मंचन

राजकीय बालिका विद्यालय और आर.के. पाटनी राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ली मतदान करने की शपथ

IMG_20180119_152558अजमेर। नगर परिषद किशनगढ़ की ओर से लोकसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय आर के पाटनी राजकीय महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। जिसमें हॉलीवुड बॉलीवुड और टीवी सीरियलों में काम कर रहे कलाकारों ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरुक किया। नुक्कड़ नाटक के दौरान सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई गई।
अजमेर जिले में लोकसभा के उपचुनाव में नए मतदाताओं और युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए नगर परिषद किशनगढ़ की ओर से लगातार अथक प्रयास किए जा रहे हैं। आयुक्त सीता वर्मा ने बताया कि मतदान दिवस को सभी राष्ट्रीय पर्व की भांति मनाएं और मतदान के दिन सभी मतदाता अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में जाएं और वहां पर अपने मतदान का उपयोग करे। इसी उद्देश्य को लेकर नगर पालिका की ओर से अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर सभी को मतदान के लिए जाग्रत किया जा रहा है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और आर के पाटनी राजकीय महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के दौरान लेखक और निर्देशक गोपाल बंजारा के नेतृत्व में गोपाल कृष्ण शर्मा मुकेश सबलानिया किरण शर्मा कोमल वासवानी रवि सहित अन्य कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए युवाओं को मतदान रूपी यज्ञ में आहुति जरूर देने का संकल्प दिलाया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नुक्कड़ नाटक में के दौरान प्रधानाचार्य वंदना वर्मा ने बालिकाओं को बताया कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। सभी बालिकाएं इस अधिकार का उपयोग अवश्य करें और अपने घर एवं आसपास में रहने वाले लोगों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें। इसी प्रकार आर के पाटनी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित नुक्कड़ नाटक के दौरान प्राचार्य सहदेव चारण ने कहा कि मतदान करने से ही लोकतंत्र के निर्माण में हम अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि महाविद्यालय में पढ़ने वाला प्रत्येक युवा अपने अपने मत का उपयोग अवश्य करें। साथ ही यह संकल्प भी ले कि मतदान के दिन सभी को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। दोनों नुक्कड़ नाटकों में कलाकारों ने अपनी संवाद अदायगी से लोगों का मन मोह लिया।कलाकारों ने हास्य और व्यंग्य के जरिए मतदान अवश्य करना है और मैं भी मतदान करूंगा के प्रति युवाओं को जागृत किया। नुक्कड़ नाटक के दौरान नगर परिषद के अधिकारी धर्मेंद्र मीणा गौरव विशिष्ट भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी युवाओं को मतदान अवश्य करें के प्रति जागरुक किया। दोनों जगहों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन होने के बाद नए मतदाताओं के साथ ही सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई।

error: Content is protected !!