लोकतंत्र में मतदान करना सभी की जिम्मेदारी – गोयल

युवा एवं भावी मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ

b47361ae-5913-4280-a7cb-956cd4d7c594अजमेर, 24 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र की यह मजबूती हमें देश के आम मतदाता से मिलती है। भारतीय लोकतंत्र की खूबसुरती यह है कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी है जिसमें हम सब मतदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को सूचना केन्द्र में मतदाता दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थायें की गयी है। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी भागीदारी अदा करें।

उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रत्येक पोस्टर को बड़े ध्यान से देखा तथा सभी के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने गुरूवार को आनासागर के चारों ओर बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला में भी भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित हजारों व्यक्तियों, छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!