गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

गुरूवार को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजमेर, 24 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन होंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए पुरूस्कार भी वितरित होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

अति. जिला कलक्टर ने बताया कि गुरूवार 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जन से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रमों में भाग लें।

केसरगंज गोल चक्कर पर होगा ध्वजारोहण-

स्थानीय केसरगंज गोल चक्कर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री शोभाराम गहरवार गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण करेंगे।

मसूदा में 57 व्यक्ति होंगे सम्मानित-

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मसूदा उपखण्ड स्तर पर 57 अधिकारी/कर्मचारी/छात्र-छात्राएं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित होंगे। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!