तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2013 के 20 षिक्षकों का हुआ पदस्थापन

षिक्षकों के पदस्थापन पर जिला स्थापना समिति ने लगायी मोहर

अजमेर 09 फरवरी। जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2013 के लेवल प्रथम एवं द्वितीय के संषोधित परिणामों में चयनित 20 षिक्षकों को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की अभिषंषा के बाद जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने पंचायत समितियों में पदस्थापित कार्यवाही संपादित करने हेतुनिर्देषित कर दिया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय तृतीय श्रेणी अध्यापक सीर्धी भर्ती परीक्षा 2013 के लेवल प्रथम स्तर के 14 एवं लेवल द्वितीय स्तर के चयनित 06 षिक्षकों को जिला परिषद द्वारा गुरूवार को आयोजित काउसलिंग के आधार पर पदस्थापन प्रक्रिया पर शुक्रवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया अनुमोदन कर दिया है। जिला परिषद कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन कराने हेतु उपस्थित होने वाले चयनित 20 षिक्षको में से पंचायत समिति अंराई में 01, जवाजा में 04, भिनाय में 2, केकड़ी में 03, मसूदा 5, पीसांगन में 4, सरवाड़ में 2 एवं श्रीनगर पंचायत समिति में 02 षिक्षकों को पदस्थापित करने के आदेष जारी किये गए है। जिला प्रमख वंदना नोगिया ने जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) ष्यामलाल सांगावत को वर्ष 2012 एवं 2013 के स्थाईकरण से शेष रहें षिक्षकों को स्थाईकरण का लाभ देने हेतु निर्देषित किया गया। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में जिला परिषद सीईओं अरूण गर्ग, एसीईओं भगवतसिंह राठौड़, जिला कलक्टर प्रतिनिधि संजय माथूर, जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) ष्यामलाल सांगावत, सहायक प्रषासनिक अधिकारी योगेष सिंघल उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर

error: Content is protected !!