बेडमिंटन व खो-खो में अजमेर मुख्यालय टीम विजयी

12 फरवरी को पारितोषिक वितरण व समापन कार्यक्रम

अजमेर, 11 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में संभाग स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे पटेल स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं प्रारम्भ हुई।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस एवं चेस के मेच खेले गए। इसमे मुख्य मुकाबला खो-खो मेच मकराना एवं नागौर के मध्य हुआ, वॉलीबॉल सेमीफाइनल-प्रथम नसीराबाद व शाहपुरा के मध्य व सेमीफाइनल-द्वितीय भीलवाड़ा डीडी-प्रथम व अजमेर मुख्यालय के मध्य हुआ। वहीं बैडमिंटन का फाइनल अजमेर मुख्यालय व नागौर के मध्य हुआ।

प्रतियोगिता के विजयी

प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में अजमेर मुख्यालय टीम विजयी रही तथा बैडमिंटन महिला प्रतिस्पर्धा में अजमेर मुख्यायल टीम विजेता व कुचामन सिटी टीम उपविजेता रही। साथ ही खो-खो में अजमेर मुख्यालय टीम विजयी व नागौर टीम उपविजेता रहीं। उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस में कुचामन सिटी की टीम विजयी रही वहीं नागौर टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार चेस प्रतियोगिता में खिलाड़ी ओ. पी सुवालका विजयी रहें तथा श्रीकान्त रनरअप रहे। उन्होेंने बताया कि वॉलीबॉल का फाइनल मेच सोमवार 12 फरवरी को शाहरपुरा व भीलवाड़ा डीडी-प्रथम के मध्य खेला जाएगा।

इस मौके पर संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, मुख्य अभियंता श्री वी. एस. भाटी, अधीक्षण अभियंता श्री ए. के. गुप्ता, कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता श्री मुकेश ठाकुर, टीए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी, सहायक लेखाधिकारी श्री दिनेश खण्डेलवाल तथा अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे। साथ ही भारतीय मजदूर संघ के श्री विनीत जैन, राजस्थान विद्युत मण्डल बचत एवं साख सहकारी समिति के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सांखला भी उपस्थित थे।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि सोमवार 12 फरवरी को एथलेटिक्स खेलों के मुकाबले होंगे तथा सांय 3 बजे मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

समापन समारोह में भारतीय हॉकी टीम के ऑलम्पिक विजेता श्री अशोक कुमार पुत्रा श्री ध्यानचंद मुख्य अतिथि तथा श्री बी. एस. राठौड यूनिट हैड कायड माइन्स विशिष्ट अतिथि होंगे।

error: Content is protected !!