दिल दिया मैंने उस सांवरे को..

किशोरी सखी मंडल ने बांकेबिहारी मंदिर में मनाया फाग महोत्सव
ब्यावर, 11 फरवरी। राधा-रासबिहारी का दरबार, होली के रसिया गीत, फागण की मस्ती, फूलों की बौछार और कान्हा संग झूमती किशोरी। यह नजारा दिखा रविवार को श्री बांकेबिहारी मंदिर में आयोजित ‘होली के रंग कान्हा किशोरी संग’ कार्यक्रम में। यहां विजया एकादशी के मौके पर किशोरी सखी मंडल की ओर से फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।
भजन गायिका कांता सोमानी ने मच रही रणत भंवर में होली खेले गणपति महाराज.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद आनंदी सोनी ने रंग मत डाले रे सांवरिया.., अंजू गर्ग ने दिल दिया मैंने उस सांवरे को.., रेखा सोनी ने कानूड़ा को दिल लुट ले गई गुजरी.., लता शर्मा ने फागण आयो रंगीलो रंग डालो श्यामजी.., आरती सोमानी ने कान्हा थारी होली मैं खेलूंगी रंग गुलाल से.., नीलम चौहान ने मेरो टूट गयो बाजूबंद श्याम थारी होली में.., लता शर्मा ने ग्यारस फागण की आई.., स्वाति मेहता ने भागा रे नंदलाला राधा ने पकड़ा रंग डाला.. जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। मधु सोलीवाल व तनीषा सोलीवाल ने श्याम रंग मन भायो मेरे.., सुमित सारस्वत ने प्यारा सांवरिया थारा ठाठ देखकर मन हरषावे.., भागचंद चौहान ने आज बिरज में होली रे रसिया.. भजन के साथ धमाल गीत गाए तो सभी भक्त झूम उठे। भक्तों ने फाग रसिया का आनंद लेते हुए फूलों की होली खेली। पंडित जितेंद्र दाधीच व लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला ने ठाकुरजी का श्रृंगार कर सुंदर दरबार सजाया। कार्यक्रम में विमला शर्मा, मीनाक्षी भारद्वाज, वंदना शर्मा, प्रिया शर्मा, साधना सारस्वत, शालू सोमानी, राधा चतुर्वेदी, उषा गर्ग, पिंकी शर्मा, दीपिका सिंहल, अंजू पांडे, कीर्ति मालपानी, सारिका यादव, राममूर्ति शर्मा, कौशल्या फतेहपुरिया, मीनू शर्मा, कंचन अरोड़ा, सरला शर्मा, मधु हेमलानी, संध्या प्रजापति, रजनी शर्मा, रिंकू माहेश्वरी, चंचल सोनी, कविता शर्मा, सुलेखा झा, कोमल चतुर्वेदी, गौरांशी, राधेश्याम डाणी, जितेंद्र सोलीवाल, महेंद्र सलेमाबादी, सतीश गर्ग, विजय अनुरोध, लोकेश पाराशर, मुकेश चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!