महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम धाम से बनाया

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर तथा मंदिर भक्त मंडली की ओर से आज दिनांक 13 फ़रवरी 2018 मंगलवार को प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर क्लॉक टावर के पास मदार गेट अजमेर पर महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम धाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि शिवरात्रि पर पुरे दिन विशेष पूजा अर्चना करी गयी। मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में पंडित योगेश गौतम द्वारा 5 पंडितों के साथ प्रातः 7.00 बजे से भोलेनाथ का रूद्रीपाठ के साथ दूध से अभिषेक किया गया इसके बाद प्रातः 09.00 बजे महाआरती करी गयी तथा भांग का भोग लगाया गया । सांय 6 .00 बजे जागेश्वर महादेव मंदिर में फूलों का बगिचा बनाया गया और भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम श्रंगार किया गया। सांय 7.15 बजे महाआरती कर भोलेनाथ के ठंडाई का भोग लगा उसे प्रसाद रूप में वितरित किया गया और मंदिर के महिला मंडल द्वारा भजन गए गए इसके पश्चात् रात्रि 10 बजे शिवरात्रि की विशेष पूजा आरम्भ हुई जो की मध्य रात्रि चली। इस पूजन में श्री जागेश्वर महादेव का पंचामृत अभिषेक किया गया। साथ ही कालदोष निवारण के लिए विशेष पूजा करवाई गयी ।
सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष मनीष गोयल, योगेश गौतम, देेवेन्द्र गुप्ता, कमल कुमार, जय गोयल, मुकेश गर्ग, राहुल गोयल, के. के. शर्मा, और मंदिर भक्त मंडली उपस्थित रहेगी।

मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468 , 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।

error: Content is protected !!