ग्राम सेवकों को दी ग्राम विकास की जानकारी

आरआरटीआई में नवचयनित ग्राम सेवकों का प्रशिक्षण शुरू
अजमेर, 14 फरवरी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों और विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम सेवकों की होती है। ग्राम सेवकों को कार्यग्रहण करने से पूर्व इन योजनाओं एवं नियमों की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि ग्राम विकास की गति को बल मिल सके।
राज्य सरकार द्वारा हाल ही नवचयनित 81 ग्राम सेवकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण आज जयपुर रोड स्थित आरआरटीआई में प्रारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण 28 फरवरी तक चलेगा। ग्राम सेवकों को नियमों की जानकारी देते हुए श्री राठौड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास में ग्राम सेवक एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं। उन्हें गांव के विकास से संबंधित सभी योजनाओं, कार्यों एवं नियमों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
उन्होंने जानकारी दी कि आज से शुरू हुए प्रशिक्षण में नवचयनित ग्राम सेवकों को पंचायतीराज नियम एवं ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन सभी को प्रशिक्षण के दौरान तीन दिवसीय फील्ड ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस दौरान उन्हें एक पंचायत समिति और चार ग्राम पंचायतों में ले जाकर विकास कार्यों के निष्पादन एवं विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी जाएगी।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 14 फरवरी। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री सुश्री महबूबा मुफ्ती कल अजमेर आएंगी। उनका यहां दरगाह जियारत का कार्यक्रम हैं। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार चौधरी एवं तहसीलदार श्री अरविंद कुमार शर्मा को किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए, रूपनगढ़ तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा को एयरपोर्ट से एमडीएस विश्वविद्यालय तिराहे के लिए, अजमेर उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह को एमडीएस विश्वविद्यालय तिराहे से अजमेर गेस्ट हाउस से दरगाह तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा को दरगाह जियारत के दौरान सम्पूर्ण दरगाह परिसर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर को अजमेर गेस्ट हाउस से दरगाह तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री 15 फरवरी को दोपहर एक बजे किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेगी। वे 1.30 बजे अजमेर गेस्ट हाउस पहुंचकर कुछ देर रूकेगी तथा 2 बजे दरगाह शरीफ में जियारत करेगी। वे 3 बजे अजमेर गेस्ट हाउस से किशनगढ़ के लिए रवाना होगी तथा 3.30 बजे किशनगढ़ पहुंचकर जयपुर प्रस्थान करेगी।

ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 14 फरवरी। कंज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) द्वारा ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए 31 मार्च 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस वर्ष वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का प्रभाव विषय पर 2017 में प्रकाशित लेखों एवं खबरों के साथ आवेदन किया जा सकता है। निर्णायक मण्डल द्वारा चुने गए पत्रकार को 10 हजार रूपए का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम गदर एक लोकप्रिय ग्रामीण भित्ती पत्र है जो कट्स संस्थान द्वारा प्रकाशित किया जाता है। पत्रकार अपना आवेदन कंज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी कट्स डी-217, भास्कर मार्ग, बनीपार्क, जयपुर में भिजवा सकते है।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 15 को
अजमेर, 14 फरवरी। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं डीएलसीसी की बैठक आगामी 15 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

महानरेगा के तहत 7 कार्यों के लिए 1.25 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी
अजमेर, 14 फरवरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की सिलोरा एवं श्रीनगर पंचायत समितियों में 7 कार्यों के लिए एक करोड़ 25 लाख 9 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत सिलोरा पंचायत समिति में तेजाराम के मकान से शिव मन्दिर तक सीसी ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण के लिए 12 लाख 34 हजार रूपए, रामनारायण के मकान से पथवारी तक सीसी ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 12 लाख 28 हजार रूपए, नलू रास्ते पर चारागाह से नया नाडा खुदाई कार्य के लिए 24 लाख 17 हजार रूपए, चारागाह में नया नाडा खुदाई का कार्य के लिए 24 लाख 61 हजार रूपए, चरागाह में नाड़ी खुदाई कार्य के लिए 23 लाख 29 हजार रूपए तथा गोगाराम गुर्जर के मकान से कानाराम खटीक के मकान तक सीसी ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 13 लाख 43 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार श्रीनगर पंचायत समिति में उटडा होशियारा रास्ते से मानपुरा सीमा माताजी की डूंगरी तक ग्रेवल सड़क कार्य के लिए 14 लाख 97 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

error: Content is protected !!