राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद् ने दिया ज्ञापन

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद् के तत्वाधान में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियो की वाजिब व ज्वलन्त मांगो को पूरा नहीं करने पर प्रदेष कार्यसमिति के निणर्य अनुसार सभी विभागो के कर्मचारियो ने आक्रोष व्यक्त
कर अजमेर के जिलाध्यक्ष अनिल जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महोदय को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया ।
प्रर्यवेक्षक के रूप में प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार मंत्रालयिक संवर्ग की ज्वलन्त मांग वेतन विसंगति ।ब्च् की ग्रेड पे 3600 को विलोपित करते हुये 4200 दी जाकर संवर्ग का तीसरे पद को राजपत्रित करते हुये 4800 ग्रेड पे दी जावे , सातवे वेतन आयोग में अनुसूची 5 में किये संषोधन को रद्द कर पूर्व की भाति यथावत रखा जावें, सातवे वेतन आयोग का 01.01.16 से नगद भुगतान किया जावें ।
परिषद् के प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में लगभग विभिन्न श्रेणियो के डेढ लाख पद रिक्त पडे हुये है जिससे कर्मचारियो पर अतिरेक कार्य का बोझ बढा हुआ है वही कार्य के बोझ से आम जन को त्वरित सुविधा व कार्य पूर्ण होने में पेरषानी का सामना करना पड रहा है। राज्य सरकार को षिक्षा, चिकित्सा सहित सभी विभागो में पडे खाली पदो पर स्थाई नियुक्तियॉं कर युवाओ को रोजगार देने का कदम उठाना चाहिये जिससे आम जन को सुविधा के साथ कर्मचारियो का अतिरेक बोझ कम हों सके ।
प्रर्दषन को महांसंघ से सम्बद्ध आनुसांगिक संगठनो के पदाधिकारियो षिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष भवंर सिंह राठौड,विष्णु सिंह राठौड महिला इंजिनियरिंग के महेन्द जोषी, सुनिता यादव, सहायक कर्मचारी परिषद के शैतान सिंह आयुष महासंघ के रेखराज भट्ट,राज0 राज्य नर्सेज ऐसोषिएसन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सैनिक, परमेष्वर तंवर, अंजू अरोडा, आयरिष रोज, दिनेष चन्देल,सहकारिता विभाग के देवेन्द्र सार्व0 निमार्ण विभाग के महेष शर्मा, षिक्षा विभाग के धर्मवीर सिंह, मिश्रीलाल,सुनिता सक्सैना, ने सम्बोधित किया ।
, जिलामंत्री मनोज वर्मा ने सभी संगठनो के पदाधिािकरयो वं सभी विभागो के कर्मचािरयो ने प्रदर्षन में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!