वाधवाणी प्रदेष अध्यक्ष व तीर्थाणी प्रदेष महामंत्री

भारतीय सिन्धु सभा प्रदेष कार्यकारिणी की घोषणा –

वाधवाणी
17 फरवरी – भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की प्रदेष कार्यकारिणी 2018-19 में प्रदेषाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी (जयपुर) व प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी (अजमेर) को जिम्मेदारी दी गई है। मार्गदर्षक मा. कैलाषचन्द जी ने जयपुर के श्री लेखराज माधू व उदयपुर के श्री सुरेष कटारिया को संरक्षक के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष श्री नोतनदास कर्मचंदाणी, टीकमदास पारवाणी (युवा) व श्रीमति वंदाना वजीराणी(महिला) रहेगें। प्रदेष सहमंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, (महिला) श्रीमति मधु ग्वालाणी के साथ कोषाध्यक्ष श्री एस.बी. चांदवाणी जयपुर को जिम्मेदारी दी गई है। भाषा व साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी, जोधपुर, विधि मंत्री दिलीप मूलचंदाणी, संत सम्पर्क प्रमुख श्री चन्द्र वरियाणी, सेवा प्रमुख अषोक रावताणी व प्रचार मंत्री दिलीप पारवाणी रहेगें।
तीर्थाणी
संगठन में संभाग प्रभारी हीरालाल तोलाणी जयपुर, तीर्थदास डोडवाणी, जोधपुर, नरेन्द्र बसराणी अजमेर, जयपाल साधवाणी उदयपुर नरेष टहल्याणी कोटा, हासानंद मंघवाणी बीकानेर, किषनचंद ककवाणी हनुमानगढ, हीरालाल लखवाणी पाली हरीष लखाणी बांसवाडा, गोपालधास माधवाणी, झालरापाटन, गिरधारीलाल ज्ञानाणी, खैरथल बुधरमल भोजवाणी चित्तौडगढ व वासदेव बसराणी बाडमेर को जिम्मेदारी दी गई है। राज्यभर से कार्यकारिण में 59 सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि आगामी वर्ष को संगठन वर्ष के रूप मेंकार्यक्रम किये जायेगें।

(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
प्रदेष महामंत्री,
मो.9414705705

error: Content is protected !!