गौशाला में 21 सौ किलो चारा दान

ब्यावर। सामाजिक सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को जैन सोशियल ग्रुप (स्पारकल) की और से गौसेवा की गई। शहर के मसूदा रोड स्थित तिजारती गौशाला में संस्था अध्यक्ष ऋषभ बुरड़ के नेतृत्व में महिला और पुरुष सदस्यों ने गौशाला में श्रमदान किया। इसके बाद 21 किलो हरा चारा दान किया। सभी ने हर माह की एकादशी को गौ सेवा और जरुरतमंद बच्चो को निशुल्क शिक्षा के लिए सहायता करने का संकल्प लिया। इस दौरान सिद्धार्थ श्रीश्रीमाल प्रवीण मकाणा, मोहित कुमठ, ऋषभ गोलेच्छा, प्रिंस कोठारी, प्रतीक गादिया, अंकित खिमेसरा, जयेश जैन, रोहित बुरड़, मनीष जांगड़ा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!