आर.के. परिवार का सकल जैन समाज ने किया भावभीना स्वागत

श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली स्वामी के सर्वप्रथम अभिषेक कर लौटे आर.के. परिवार का सकल जैन समाज ने किया भावभीना स्वागत
मदनगंज-किशनगढ़। श्रवणबेलगोला में गोमटेश्वर भगवान बाहुबली स्वामी जी की विश्व की अद्वितिय प्रतिमा जी के बारह वर्षों के बाद सदी के दूसरे महामस्ताकाभिषेक के अन्तर्राष्ट्रीय भव्य कार्यक्रम में सर्व प्रथम अभिषेक कर किशनगढ़ लौटे आर.के. मार्बल परिवार का सकल जैन समाज ने भव्य भावभीना स्वागत किया। श्री आदिनाथ पंचायत के प्रचार प्रसार मंत्री विकास छाबड़ा ने बताया कि चार्टन प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे आर.के. परिवार की समाज के लोगों ने आगवानी कर सिटी रोड स्थित श्री आदिनाथ मंदिर जी तक लाए। जहां सकल जैन समाज ने आर.के. परिवार के कंवरलाल पाटनी, अशोक पाटनी, सुरेश पाटनी, सुशीला पाटनी, शांता पाटनी सहित परिजनों को मोती की मालाओं से भावभीना स्वागत किया। स्वागत के बाद आर.के. परिवार के सदस्यों ने श्री आदिनाथ भगवान के दर्शन कर अघ्र्य व श्रीफल चढ़ाया। जैन समाज के लोगों ने इसे किशनगढ़ का परम सौभागय बताया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल, उपाध्यक्ष महावीरप्रसाद गंगवाल, निरंजन बैद, राकेश पहाडिय़ा, प्रेम बैद, विनोद चौधरी, सुभाष चौधरी, पन्नालाल बडजात्या, कैलाश पाटनी, एम.के. जैन, राजेन्द्र चौधरी, महेन्द्र पाटनी, राजीव गंगवाल, प्राणेश बज, सुशील अजमेरा, ज्ञानचंद पाटनी, अजीत दोषी, मुकेश दगड़ा, अशोक पाटनी, पंकज पहाडिय़ा (कुचामन), पवन लुहाडिय़ा, पवन पाटोदी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!