ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में हुआ रक्तदान शिविर

अजमेर, 19 फरवरी। ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में स्टेशन रोड केईएम स्थित शाखा में सोमवार को रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रेम कुमार मोर्य ने बताया कि शिविर में 26 यूनिट रक्दान किया गया। साथ ही लगभग 70 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडीकल हैल्थ चैकअप में क्षेत्रपाल हॉस्पीटल का सहयोग रहा।
उन्होंने बताया कि इस रक्दान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के चिकित्सक डॉ. आनंद स्वरूप के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी शाखाओं में देश व्यापी स्तर पर हर्षोल्लास के साथ बैंक का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। अजमेर में कार्यरत बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने इन कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम में ओरियंटल बैंक अजमेर कलस्टर के सहायक महाप्रबंधक श्री ओम प्रकाश एवं मुख्य प्रबंधक श्री एल.आर.जाटव भी उपस्थित थे।

ब्यूटी पार्लर एवं कम्प्यूटर अकाउंटिंग का प्रशिक्षण आयोजित
अजमेर, 19 फरवरी। बड़ौदा स्वरोगार संस्थान में ब्यूटी पार्लर एवं कम्प्यूटर अकाउंटिंग का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
संस्थान के निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा स्वरोजगार घटक के तहत दो 30 दिवसीय बैच ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट एवं कम्प्यूटर अकाउटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, पुष्कर, अजमेर क्षेत्र की महिलाओं व युवको ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनयूएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.पी.अग्रवाल थे। उन्होंने कहा कि जीविका अर्जन का साधन बनाकर कार्य करे जिससे रोजगार बढ़े तथा समाज के व्यक्तियो में जागरूकता बढ़े। उद्यम स्थापित करने में बैंक योजनाओं का लाभ ले सकते है। समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर एनयूएलएम से सुधाकर, सागर एवं दक्ष प्रशिक्षिकाऎं सुश्री अर्चना धनवंत्री एवं सुमन गोस्वामी उपस्थित रहे। संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा सभी का आभार प्रकट किया एवं मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

ब्यावर दुखांतिका के सबंध में बैठक 21 फरवरी को
अजमेर, 19 फरवरी। ब्यावर में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेण्डर फटने की दुखांतिका की प्रशासनिक जांच के लिए राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा इस संबंध में बैठक बुधवार 21 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे राजस्व मण्डल सभागार में रखी गई है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक सूचना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है। यह जानकारी उप निबंधक श्री सुरेश कुमार सिंधी ने दी।

error: Content is protected !!