नव मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया

अजमेर 27 फरवरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर पर हो रहे नव मतदाता अभिनंदन समारोह के तहत आज भाजपा शहर जिला अजमेर तथा युवा मोर्चा ने नव मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया वरिष्ठ भाजपा व युवा मोर्चा नेताओं ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती सरोज प्रजापत भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, समारोह संयोजक सुरेंद्र सिंह शेखावत ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक, एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा,पूर्व विधायक तथा पूर्व जिला अध्यक्ष नवल राय बच्चानी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा सोहन शर्मा,योगेश शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सभी आगंतुकों मतदाताओं का भाजपा का दुपट्टा धारण कर स्वागत किया तथा भाजपा नेता वनिता जैमन के नेतृत्व में महिलाओं ने सभी नव मतदाताओं को तिलक लगाया भाजपा जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने बड़ी तादाद में युवा वर्ग का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस का जन्म ही अंग्रेजों तथा विदेशी पोषित विचारधारा व नीतियों के चलते हुआ आजादी के पश्चात प्रथम सरकार में सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने भारत का विखंडन कर भूगोल बदल दिया तथा सत्ता प्राप्त होते ही कम्युनिस्टों के प्रभाव में आकर भारत के इतिहास को बदल कर युवा वर्ग में भारतीय होने के प्रति हीन भावना उत्पन्न की।
यादव ने भाजपा व जनसंघ की यात्रा का जिक्र करते हुए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद तथा भाजपा की राष्ट्र को अखंड व विविधता में एकता की नीतियों पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सरकारों की कार्य योजनाओ पर प्रकाश डाला यादव ने कहा कि अपने मात्र 48 माह के शासन में मोदी सरकार ने कांग्रेस के 48 वर्षों की गांधी परिवार की सरकारों से श्रेष्ठ कार्य किए हैं मोदी की आगामी योजनाएं भी सर्वहितकारी हैं।
समारोह संयोजक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने इस विराट नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जीवन की प्रारंभिक 9 वर्षों की शुरुआत छात्र जीवन से ही हुई तथा इस दौरान सैकड़ों मित्र जुड़े आत्मीयता बड़ी तथा छात्र राजनीति के दौरान किए गए कार्य ही युवा मोर्चा में तथा आज भी श्रेष्ठ अनुभव के लिए साझा हो रहे हैं शेखावत ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसके विचार से जुड़कर युवा वर्ग देश के साथ स्वयं के जीवन की दिशा व दशा के लक्ष्य तय कर सकता है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तथा वसुंधरा सरकार समरसता के आधार पर अंत्योदय के भाव के साथ सर्वाधिक गरीब कल्याण कार्य से जुड़ी है एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर बोलते हुए जनधन योजना बीमा योजना उज्ज्वला योजना मुद्रा योजना पर बोलते हुए कहां की मोदी सरकार ने 18000 गांवों में बिजली तथा 30 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन पहुंचाया है उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर भी प्रकाश डाला

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत भाषण में युवा मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम सह संयोजक विनीत कृष्ण पारीक ने सभी युवा साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा मोर्चा भाजपा का हरावल दस्ता है तथा महानगर में बूथ स्तर तक सभी टीमें गठित है व कश्मीर की लालचौक तिरंगा यात्रा हो या तारागढ़ से लोहागढ़ तक पदयात्रा जैसे अनेकों कार्यों से युवा मोर्चा ने देशभर में करोड़ों युवाओं को राष्ट्र भाव से जुड़ा है आज के समारोह में इस अपार संख्या व इस जन सैलाब मे नव मतदाताओं द्वारा भाजपा से जुड़ने का हर्ष व्यक्त करते हुए पारीक ने कहा कि इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से युवा मोर्चा का आधार मजबूत होगा भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम पंजीयन प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि इस नव मतदाता सम्मेलन में 986 नव मतदाताओं का पंजीयन किया गया
साथ ही जवाहर रंगमंच में अत्यधिक संख्या होने पर बाहर के आमजन को बड़ी अल.ई.दी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण प्रदर्शित कराया गया
कार्यक्रम के अंत में होली फागोत्सव का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष मारोठिया के नेतृत्व में किसान मोर्चा में पुरे जवाहर रंगमंच में 100 किलो के पुष्पों से पुष्प वर्षा के माध्यम से गुलाब होली खेली गई
कार्यक्रम के समापन से पूर्व शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर तथा जनसंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भानुप्रकाश शास्त्री तथा नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह जी के निधन पर मौन रखकर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी गई व युवा साथियों को उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राजेश घाटे ने किया तथा युवा मोर्चा महामंत्री अशोक शर्मा ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल रविंद्र जसोरिया,अनीश मोयल,सन्दीप गोयल,रचित कच्छावा,अमृत नाहरिया, प्रेम राज सुराणा,जगदीश यादव, मुकेश मीणा ,मनोज डिडवानिया, महावीर राठौड़,रश्मि शर्मा,विजय लक्ष्मी विजय, प्रभा शर्मा ,अशोक जी शर्मा राजू कुमावत मयंक तिवारी राहुल मेहरा गौरव टाक अनूप गुप्ता रजनीश चौहान रवि मित्तल कैलाश गुर्जर शंकर गुर्जर संकेत वर्मा रजनीश चौहान सनी नारनोलिया पुनीत लोंगाणी,धर्मपाल जाटव,दीपक शर्मा ,हितेश डीडवानिया,दिनेश खंडेलवाल ,चंद्रेश सांखला,सायेद सलीम ,फ़राहद सागर,शफीक खान ,डॉ राजू शर्मा,अनुपम गोयल ,संदीप तंवर ,पिंकी गुर्जर,धर्मराज गौतम, , आदि

error: Content is protected !!