पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 21 से 23 मार्च तक

जिले के 1285 दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे उपकरण

अजमेर, 12 मार्च। राज्य सरकार द्वारा जिले के दिव्यांगों को उपकरण वितरण के लिए आगामी 21 से 23 मार्च तक सूचना केन्द्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर में 1285 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जाएगा। शिविर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की अजमेर शाखा द्वारा संयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शिविर से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के अनुसार अजमेर जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के तहत प्रथम चरण में 33119 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 6253 दिव्यांगों को निशक्तता प्रमाण पत्र तथा 5209 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके है।

उन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र अजमेर में 21 से 23 मार्च तक लगने वाले शिविर में प्रथम दिन ब्यावर, जवाजा, पीसांगन एवं मसूदा के 435 विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। दूसरे दिन 22 मार्च को केकड़ी, सरवाड़, अरांई एवं श्रीनगर के 402 तथा तीसरे दिन 23 मार्च को अजमेर, किशनगढ़, नसीराबाद एवं पुष्कर के 448 दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!