रविवार को धौलाभाटा में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

अजमेर, 12 मार्च। सीनियर सिटिजन सोसायटी, धौलाभाटा (समूह 18) द्वारा अगले रविवार को राजकीय सैटेलाइट अस्पताल और जेएलएन अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न रोग से पीड़ितों की निःशुल्क अग्रिम जांच और इलाज की व्यवस्था की जाएगी। शहर के इन दोनों प्रमुख अस्पतालों के नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सक इस शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।
सीनियर सिटिजन सोसायटी, धौलाभाटा (समूह 18) के महासचिव एवं संयोजक कृष्ण कुमार गौड़ के अनुसार शिविर आल सेंट्स पब्लिक स्कूल, धौलाभाटा में सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें जेएलएन अस्पताल से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.सरिता चौधरी, डॉ. राम प्रसाद (शल्य रोग), डॉ. संदीप चौधरी (नाक कान गला), डॉ. विवेक बाबू (अस्थि), सैटेलाइट अस्पताल से डॉ. राकेश पोरवाल एवं डॉ. प्रदीप माहेश्वरी (नेत्र) डॉ. रंजन राय (फिजिशियन), डॉ. बरखा गुर्जर (स्त्री रोग), डॉ. सी.पी चौहान (दन्त), डा.ॅ मनीष वर्मा (शिशु रोग) के अतिरिक्त राजकीय अस्पताल, अजमेर की शिशुदन्त विशेषज्ञ डॉ. नमिता चौहान भी शिविर में अपनी सेवाएं देंगीं।
शिविर में विभिन्न रोगियों की मौके पर ही ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, ई.सी.जी. जांच कर दवाईयां वितरित की जाएंगी। चयनित मरिजों का फॉलोअप टीट्रमेंट राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में किया जाकर उन्हें आवश्यक दवाईयां भी निःशुल्क वितरित की जाएंगी।


होमगार्डस का उर्स मेले के लिए नियोजन 14 मार्च को

अजमेर, 12 मार्च। उर्स मेला 2018 में ड्यूटी के लिए होमगार्डस का नियोजन 14 मार्च को प्रातः 7 से 12 बजे तक किया जाएगा।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा स्वाति शर्मा ने बताया कि आगामी 14 मार्च को अजमेर कार्यालय एवं उपकेन्द्रों पर अपना नियोजन करवा सकेंगे। नियोजित होमगार्डस को उर्स के दौरान ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

error: Content is protected !!